Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 27, 2024, 12:34 PM (IST)
Streambox Media ने सब्सक्रिप्शन मॉडल वाला पहला Dor QLED TV लॉन्च किया है। इस टीवी के साथ कंपनी यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान भी दे रही है, जिसमें कई लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यूजर्स इस टीवी के साथ 24 से ज्यादा OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। कंपनी यूजर्स को 4K QLED TV को OTT प्लेटफॉर्म, लाइव चैनल, गेमिंग और समाचारों के साथ दे रहा है। यह टीवी डोर टीवी ओएस पर रन करता है। टीवी और सब्सक्रिप्शन की कीमत आदि डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच का QLED4K Ultra HD डिस्प्ले दिया गया है। यह Dolby Audio को सपोर्ट करता है। टीवी में 40W स्पीकर्स, वायस सर्च, सोलर पावर रिमोट दिया गया है। रिमोट इनडोर और आउटडोर दोनों लाइटिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है, जिससे बैटरी की जरूरत नहीं पड़ती है। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
कंपनी इस टीवी के साथ चार साल की वारंटी के साथ आता है और प्रोडक्ट अपग्रेड ऑप्शन भी देता है। इसमें स्पोर्ट, सिनेमा मोड मिलते हैं। टीवी डुअल वाई-फाई बैंड और ब्लूटूथ के साथ आता है। टीवी में कन्क्टिविटी के लिए कई ऑप्शन मिल रहे हैं। और पढें: Best 43 inch Smart TV Offer on Amazon: Xiaomi-Samsung के 43 इंच Smart TVs हुए सस्ते, कीमत 30 हजार से कम
इस टीवी की सेल Flipkart पर 1 दिसंबर, 2024 से शुरू हो जाएगी। कीमत की बात करें तो इस टीवी की कीमत 10,799 रुपये है। इसमें एक्टिवेशन फीस और एक महीने का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके बाद दूसरे महीने से 12वें महीने तक के लिए सब्सक्रिप्शन की कीमत 799 प्रति माह होगी। इसके बाद यूजर्स प्लान को कस्टमाइज्ड करके 299 रुपये की शुरुआत कीमत में पा सकेंगे। इसका मतलब है कि टीवी की पूरी कीमत एक साल के टीवी और सब्सक्रिप्शन के साथ 19,588 रुपये है।
इतना ही नहीं, यूजर्स को एक साल टीवी यूज करने के बाद टीवी को वापस करने पर 5000 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।