21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OTT सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ लॉन्च हुआ Dor QLED TV, एक साल बाद वापस करने पर मिल जाएंगे पैसे

Streambox Media Dor QLED TV भारत में लॉन्च हुआ है। यह सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आने वाला पहला स्मार्ट टीवी है।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 27, 2024, 12:34 PM IST

SmartTv

Streambox Media ने सब्सक्रिप्शन मॉडल वाला पहला Dor QLED TV लॉन्च किया है। इस टीवी के साथ कंपनी यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान भी दे रही है, जिसमें कई लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यूजर्स इस टीवी के साथ 24 से ज्यादा OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। कंपनी यूजर्स को 4K QLED TV को OTT प्लेटफॉर्म, लाइव चैनल, गेमिंग और समाचारों के साथ दे रहा है। यह टीवी डोर टीवी ओएस पर रन करता है। टीवी और सब्सक्रिप्शन की कीमत आदि डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Streambox Media Dor QLED TV Specs

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच का QLED4K Ultra HD डिस्प्ले दिया गया है। यह Dolby Audio को सपोर्ट करता है। टीवी में 40W स्पीकर्स, वायस सर्च, सोलर पावर रिमोट दिया गया है। रिमोट इनडोर और आउटडोर दोनों लाइटिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है, जिससे बैटरी की जरूरत नहीं पड़ती है।

कंपनी इस टीवी के साथ चार साल की वारंटी के साथ आता है और प्रोडक्ट अपग्रेड ऑप्शन भी देता है। इसमें स्पोर्ट, सिनेमा मोड मिलते हैं। टीवी डुअल वाई-फाई बैंड और ब्लूटूथ के साथ आता है। टीवी में कन्क्टिविटी के लिए कई ऑप्शन मिल रहे हैं।

कितनी है कीतम?

इस टीवी की सेल Flipkart पर 1 दिसंबर, 2024 से शुरू हो जाएगी। कीमत की बात करें तो इस टीवी की कीमत 10,799 रुपये है। इसमें एक्टिवेशन फीस और एक महीने का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके बाद दूसरे महीने से 12वें महीने तक के लिए सब्सक्रिप्शन की कीमत 799 प्रति माह होगी। इसके बाद यूजर्स प्लान को कस्टमाइज्ड करके 299 रुपये की शुरुआत कीमत में पा सकेंगे। इसका मतलब है कि टीवी की पूरी कीमत एक साल के टीवी और सब्सक्रिप्शन के साथ 19,588 रुपये है।

TRENDING NOW

इतना ही नहीं, यूजर्स को एक साल टीवी यूज करने के बाद टीवी को वापस करने पर 5000 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language