comscore

Starlink ने भारत में सब्सक्रिप्शन प्राइस किया रिवील, कितनी होगी कीमत और ये मिलेंगे फीचर्स

भारत में इंटरनेट की स्पीड और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एलन मस्क की SpaceX जल्द ही Starlink सर्विस लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने भारत में अपनी कीमत और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। यह सेवा खासकर उन इलाकों के लिए बड़ी राहत होगी, जहां नेटवर्क की दिक्कतें आम हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 08, 2025, 12:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट की समस्या को दूर करने के लिए एलन मस्क की कंपनी SpaceX अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने भारत में अपनी सर्विस की कीमत और फीचर्स को आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। Starlink का लक्ष्य खासकर उन इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाना है, जहां अब तक नेटवर्क की दिक्कतें आम हैं। हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु ऑफिस के लिए नई भर्तियों की शुरुआत भी की है, जिससे साफ है कि भारत में Starlink की एंट्री अब बहुत करीब है। news और पढें: 2026 में Starlink सभी सैटेलाइट्स को निचली कक्षा में ले जाएगा, भारत लॉन्च से पहले बढ़ाई जा रही है अंतरिक्ष सुरक्षा

कीमत और फीचर्स?

कंपनी की अपडेटेड वेबसाइट के मुताबिक, Starlink अपने रेजिडेंशियल सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए हर महीने ₹8,600 चार्ज करेगी। इसके साथ ग्राहकों को ₹34,000 का हार्डवेयर भी खरीदना होगा। इस सर्विस की खासियत यह है कि इसमें यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और 30 दिन की ट्रायल अवधि। Starlink का दावा है कि उसकी सर्विस हर मौसम में काम करेगी और 99.9% अपटाइम देगी, यानी इंटरनेट लगभग हमेशा चालू रहेगा। यूज करने के लिए किसी मुश्किल सेटअप की जरूरत नहीं है, सिर्फ प्लग इन करें और इंस्टेंट इंटरनेट चालू हो जाएगा। यह सर्विस खासकर उन क्षेत्रों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है, जहां मोबाइल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन कमजोर है। news और पढें: Starlink ने दी सफाई, इंडिया वेबसाइट पर दिखाई गई कीमतें थीं ‘Glitch’, लॉन्च की मंजूरी अभी बाकी

भारत में Starlink किन पदों पर भर्तियां कर रही है?

हालांकि अभी कंपनी ने सिर्फ रेजिडेंशियल प्लान की कीमत बताई है, बिजनेस प्लान की प्राइसिंग का खुलासा जल्द किया जाएगा। भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए SpaceX ने अक्टूबर में चार नई भर्तियों के लिए LinkedIn पर पोस्ट डाली थीं। कंपनी Payments Manager, Accounting Manager, Senior Treasury Analyst और Tax Manager की भर्ती करना चाहती है। ये सभी भर्तियां Starlink के इंटरनेशनल फुटप्रिंट को बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा हैं। इससे साफ है कि भारत Starlink के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण मार्केट बन रहा है। news और पढें: Starlink भारत में लॉन्च से पहले हुई एक्टिव, 30-31 अक्टूबर को इस शहर में होगा डेमो

कई शहरों में बनेंगे ग्राउंड स्टेशन, DoT से मिली बड़ी मंजूरी

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार Starlink देश के कई प्रमुख शहरों, चंडीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नोएडा में अपने गेटवे अर्थ स्टेशन सेटअप करने जा रही है। ये स्टेशन सैटेलाइट और ग्राउंड रिसीवर्स के बीच कनेक्शन बनाए रखने का काम करेंगे, जिससे इंटरनेट स्पीड और विश्वसनीयता दोनों बेहतर होंगी। इसी साल जुलाई में कंपनी को भारत के Department of Telecommunications(DoT) से 5 साल के लिए सैटेलाइट कमर्शियल ऑपरेशन की मंजूरी मिली थी। इस लाइसेंस के बाद अब लॉन्च का रास्ता साफ हो गया है और उम्मीद है कि आने वाले महीनों में Starlink भारत में अपनी सर्विस को आधिकारिक रूप से शुरू कर देगी।