comscore

Spotify ने भारत में लॉन्च किए 4 नए Premium प्लान, साथ ही आया AI Audiobook Recap फीचर

यह अपडेट Spotify यूजर्स के लिए बड़ी खुशख़बरी है। कंपनी ने एक साथ 4 नए Premium प्लान लॉन्च किए हैं। हर प्लान अलग तरह के यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है। साथ ही नया AI Audiobook Recap फीचर सुनने के अनुभव को और स्मार्ट बनाता है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 14, 2025, 12:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Spotify ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। अब कंपनी ने एक साथ चार नए Premium प्लान लॉन्च किए हैं…

  • Lite
  • Standard
  • Student
  • Platinum

इन प्लान्स का मकसद है कि हर तरह के लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से सही ऑप्शन मिले। चाहे कोई कम इस्तेमाल करने वाला हो, कोई स्टूडेंट हो, या कोई ऐसा यूजर जिसे सुपर हाई-क्वालिटी म्यूजिक चाहिए। इसके साथ ही Spotify ने एक नया AI फीचर Audiobooks Recaps भी शुरू किया है। यह फीचर आपको आपकी सुनी हुई ऑडियोबुक का छोटा सा AI समरी देगा, ताकि आपको याद रहे कि आपने पिछली बार क्या सुना था। कुल मिलाकर ये अपडेट्स भारत में Spotify का इस्तेमाल और भी आसान, स्मार्ट और मजेदार बनाने के लिए किए गए हैं।

Spotify Premium Lite और Standard प्लान में क्या-क्या मिलता है?

पहला प्लान Spotify Premium Lite है, जो इन चारों में सबसे सस्ता है और जिसकी कीमत ₹139 प्रति माह रखी गई है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो सिर्फ अच्छे क्वालिटी वाले ऑडियो और बिना Ads के म्यूज़िक सुनना चाहते हैं। इसमें 160 kbps तक की हाई ऑडियो क्वालिटी मिलती है, हालांकि यह सिर्फ एक अकाउंट को सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा प्लान Spotify Premium Standard है जिसकी कीमत ₹199 प्रति माह है। खास बात यह है कि नए यूजर्स को पहले दो महीने सिर्फ ₹199 में ही मिलते हैं। इस प्लान में बहुत हाई क्वालिटी वाला 320 kbps ऑडियो, म्यूजिक और ऑडियोबुक डाउनलोड करने की सुविधा और पूरी तरह एड-फ्री एक्सपीरियंस शामिल हैं।

Student और Platinum प्लान यूजर्स के लिए कैसे फायदेमंद हैं?

Spotify ने स्टूडेंट्स के लिए एक खास Premium Student Plan लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ ₹99 प्रति माह है। खास बात यह है कि पहले दो महीने भी सिर्फ ₹99 में मिलते हैं लेकिन यह प्लान सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हों और जिनकी स्टूडेंट आईडी वेरिफाई हो सके। इस प्लान में आपको लगभग वही फीचर्स मिलते हैं जो Standard प्लान में आते हैं, लेकिन कीमत कम होने की वजह से यह स्टूडेंट्स के लिए काफी सस्ता और बजट-फ्रेंडली है। दूसरी तरफ Spotify का सबसे महंगा और प्रीमियम प्लान है Premium Platinum, जिसकी कीमत ₹299 प्रति माह है। इस प्लान में आप तीन अकाउंट जोड़ सकते हैं और इसमें 44.1kHz लॉसलेस ऑडियो क्वालिटी मिलती है, यानी म्यूजिक बेहद साफ और हाई-क्वालिटी में सुनाई देता है। इसके अलावा इसमें AI DJ, Mix Your Playlists और AI Playlist Creation जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जो म्यूजिक सुनने का मजा और भी बढ़ा देते हैं।

नया Audiobooks Recaps फीचर कैसे काम करता है और क्या खास है?

इन नए प्लान्स के साथ Spotify ने Audiobooks Recaps नाम का AI फीचर भी लॉन्च किया है। यह फीचर अभी बीटा स्टेज में है और फिलहाल सिर्फ iOS पर चुनिंदा इंग्लिश ऑडियोबुक्स के लिए उपलब्ध है। इसमें यूजर को एक Recap बटन मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही AI उस हिस्से का छोटा सा समरी सुनाएगा, जो यूजर पहले ही सुन चुका है। अच्छी बात यह है कि यह फीचर किसी भी तरह का स्पॉइलर नहीं देगा और सिर्फ सुनी हुई बातों को ही दोहराएगा। Spotify ने यह भी साफ किया है कि इस फीचर के लिए Publishers के कंटेंट का यूज AI को ट्रेन करने में नहीं होगा। यह फीचर धीरे-धीरे और भी ज्यादा यूजर्स और किताबों के लिए रोलआउट होगा।