
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 20, 2025, 11:35 AM (IST)
Spotify India price hike
इस दिवाली Spotify ने अपने यूजर्स के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। कंपनी ने Limited-Time Premium Individual Annual Plan सिर्फ 499 रुपये में उपलब्ध कराया है। यह ऑफर Spotify की वेबसाइट और ऐप दोनों पर उपलब्ध है। सामान्य कीमत के मुकाबले, इस ऑफर में यूजर्स लगभग 1169 रुपये की बचत कर सकते हैं। दिवाली के मौके पर यह ऑफर नए और पुराने दोनों यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लाया गया है।
Spotify का यह 499 रुपये वाला Premium प्लान लेने के लिए आपको Spotify की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा। अगर आपके पास पहले से Spotify अकाउंट है तो आप उसी से लॉगिन करें, नहीं तो नया अकाउंट बनाएं। ऑफ़र वाले प्लान के पास ‘₹499/year Limited Time Offer’ लिखा होगा। इसके बाद ‘Get Premium’ या ‘Buy Now’ पर क्लिक करें। चेकआउट पर आपको यह खास कीमत दिखाई देगी। भुगतान आप अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI या डिजिटल वॉलेट से सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं। भुगतान पूरा होते ही आपका Premium सब्सक्रिप्शन तुरंत एक्टिव हो जाएगा।
Spotify Premium Individual Annual Plan के जरिए यूजर्स बिना Ads के गाने सुन सकते हैं। इस प्लान में गाने, प्लेलिस्ट और पॉडकास्ट डाउनलोड करके ऑफलाइन भी सुनना संभव है। यूजर्स अब बहुत अच्छी क्वालिटी की ऑडियो (320 kbps तक) सुन सकते हैं और गाने जितनी बार चाहे स्किप कर सकते हैं। इसके अलावा कोई भी गाना, एल्बम या प्लेलिस्ट मांगने पर तुरंत चलाया जा सकता है। ये सब सुविधाएं स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर और स्मार्ट स्पीकर पर आसानी से मिलती हैं।
Premium यूजर्स को Spotify से उनके लिए खास recommendations मिलती हैं। इसमें Discover Weekly और Release Radar जैसी प्लेलिस्ट होती हैं, जो आपके गानों के एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाती हैं। इसके साथ आप ऑफ़लाइन भी गाने सुन सकते हैं और ऑडियो क्वालिटी बहुत अच्छी होती है, अगर आप इस दिवाली अपने म्यूजिक का मजा बढ़ाना चाहते हैं तो Spotify का 499 रुपये वाला सालाना Premium प्लान आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।