Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 12, 2025, 01:48 PM (IST)
Sony ने अपने State of Play Japan इवेंट में एक नया 27-इंच का PlayStation गेमिंग मॉनिटर पेश किया है, जो खास तौर पर PS5 यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। यह मॉनिटर उन लोगों के लिए है जो डेस्कटॉप पर गेमिंग करना पसंद करते हैं। इस नए मॉनिटर की सबसे खास बात यह है कि इसके स्टैंड के नीचे एक चार्जिंग हुक दिया गया है, जिससे आप सीधे अपने DualSense कंट्रोलर को चार्ज कर सकते हैं। यह मॉनिटर QHD IPS डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2560×1440 रेजोल्यूशन, HDR सपोर्ट और 240Hz तक की रिफ्रेश रेट प्रदान करता है, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस और भी स्मूद और रियलिस्टिक बन जाता है।
Sony ने बताया कि यह मॉनिटर 2026 में अमेरिका और जापान में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन जल्द ही इसके लॉन्च डेट और उपलब्धता की जानकारी शेयर की जाएगी। Sony ने पिछले कुछ सालों में अपने गेमिंग एक्सेसरीज पोर्टफोलियो को काफी बढ़ाया है। PS5 के बाद से कंपनी ने वायरलेस हेडफोन, ईयरबड्स, PlayStation रिमोट प्लेयर और हाल ही में वायरलेस स्पीकर्स भी लॉन्च किए हैं। अब यह नया PlayStation मॉनिटर यूजर्स को PS5 को डेस्कटॉप सेटअप में इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। साथ ही इसे PC या Mac से भी कनेक्ट किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 27-इंच मॉनिटर Auto HDR Tone Mapping फीचर के साथ आता है, जो PS5 और PS5 Pro सेटअप के दौरान HDR सेटिंग्स को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है। PS5 पर यह मॉनिटर 120Hz तक की VRR रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जबकि PC और Mac यपर यह 240Hz तक जा सकता है। इसके अलावा इसमें VESA माउंटिंग सपोर्ट भी है, जिससे इसे वॉल पर आसानी से लगाया जा सकता है। इसमें दो HDMI 2.1 पोर्ट और एक DisplayPort 1.4 पोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर PS5, PC, Mac या बाकी डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि HDMI या DisplayPort केबल्स बॉक्स में शामिल नहीं होंगी।
कनेक्टिविटी के मामले में भी यह मॉनिटर काफी एडवांस है। इसमें दो USB Type-A और एक USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल PlayStation Link Adapter या दूसरे USB डिवाइस से किया जा सकता है। यह एडाप्टर मॉनिटर को Sony के Pulse Elevate वायरलेस स्पीकर्स जैसे डिवाइस से जोड़ने की सुविधा देता है। इसके अलावा इसमें इनबिल्ट स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5mm ऑडियो जैक भी मौजूद है। फिलहाल Sony ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह PlayStation गेमिंग मॉनिटर भारत में लॉन्च होगा या नहीं, लेकिन उम्मीद है कि 2026 में यह अमेरिका और जापान में सबसे पहले उपलब्ध होगा।