comscore

Sony Bravia 2 सीरीज में 65 इंच तक के 4K टीवी हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Sony Bravia 2 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में 65 इंच तक के 4K टीवी को लॉन्च किया गया है। यहां जानें इनकी कीमत और खूबियों की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 21, 2024, 04:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Sony Bravia 2 सीरीज भारत में हुई लॉन्च
  • सीरीज में शामिल हैं 4 स्क्रीन साइज
  • ये टीवी X1 Picture प्रोसेसर के साथ आते हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Sony Bravia 2 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने दो वर्जन लॉन्च किए हैं, जिसमें S25 और S20 मॉडल्स शामिल हैं। S25 वेरिएंट की बात करें, तो यह गेमिंग क्षमताओं के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर S20 वेरिएंट में गेमिंग के अलावा अन्य धांसू फीचर्स दिए गए हैं। इस सीरीज में चार स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं, जिसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच ऑप्शन मिलते हैं। फीचर्स की बात करें, तो ये टीवी X1 Picture प्रोसेसर के साथ आते हैं। ऑडियो के लिए इन टीवी में डाउन-फायरिंग डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि 20W साउंड आउटपुट देते हैं। साथ ही यह Dolby audio को सपोर्ट करते हैं। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर

Sony Bravia 2 Series Price in India

कीमत की बात करें, तो Sony Bravia 2 के 65 इंच मॉडल की कीमत 95,990 रुपये है। वहीं, 55 इंच मॉडल में 74,990 रुपये है। 50 इंच और 43 इंच मॉडल की कीमत फिलहाल रिवील नहीं की गई है। 65 इंच मॉडल की सेल 24 मई से शुरू होगी। वहीं, 55 इंच मॉडल की सेल भी 24 मई को शुरू होगी। news और पढें: Sony WH-1000XM6 हेडफोन भारत में हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 40 घंटे, जानें खूबियां

Sony Bravia 2 Series Specifications

-43, 50, 55 और 65 इंच स्क्रीन साइज news और पढें: Ind vs SL Asia Cup 2025 Live: कब होगा मैच शुरू, कहां से करें लाइव स्ट्रीमिंग और इन चैनल्स होगा टेलीकास्ट

-4K डिस्प्ले

-X1 Picture प्रोसेसर

-Google TV

-16GB RAM

कंपनी ने Sony BRAVIA 2 S20 वेरिएंट में 43 इंच और 50 इंच स्क्रीन साइज पेश किए हैं। वहीं, S25 वेरिएंट में 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मिलते हैं। इनमें 4K डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसके अलावा, ये टीवी X1 Picture प्रोसेसर से लैस हैं। ये टीवी Google TV पर काम करता है। इसमें 16GB RAM दिया गया है।

ऑडियो के लिए इन टीवी में 20W साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें 10W+10W के दो स्पीकर्स मौजूद हैं। इसके साथ इनमें Dolby Audio का सपोर्ट मिलता है। गेमिंग के लिए इनमें ALLM, Auto HDR Tone Mapping और Auto Genre Picture Mode मिलते हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में क्रोमकास्ट बिल्ट-इन सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें Apple Airplay दिया गया है। 55 इंच मॉडल का डायमेंशन 1243 x 729 x 84 mm और भार 13.9KG है। वहीं, 65 इंच मॉडल का डायमेंशन 1463 x 852 x 87 mm और भार 21.4KG है।