Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 21, 2025, 10:18 AM (IST)
Sony ने लंबे समय से खबरों में बनी Sony Bravia 2 II सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के टीवी शामिल हैं। इन सभी स्मार्ट टीवी में कंपनी द्वारा तैयार किया गया सोनी एक्स 1 पिक्चर प्रोसेसर दिया गया है, जिससे शार्प और क्रिस्प पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा, नए स्मार्ट टीवी में 20 वॉट की पावर वाले स्पीकर के साथ-साथ Dolby Atmos, DTX, गूगल टीवी ओएस और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। और पढें: Realme C85 5G इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का Sony AI कैमरा
सोनी की नई स्मार्ट टीवी सीरीज Sony Bravia 2 II 43, 50, 55, 65 और 75 इंच स्क्रीन साइज में आती है। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए टीवी में Sony X1 4K प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, टीवीज में Motionflow XR का सपोर्ट मिलता है, जिससे स्मूथ व क्लियर पिक्चर का एक्सपीरियंस मिलता है। और पढें: Sony का नया गेमिंग हेडफोन, ANC के साथ मिलेगी शानदार साउंड
दमदार साउंड के लिए स्मार्ट टीवीज में ट्विन स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Atmos और DTS:X से लैस हैं। इनका साउंड आउटपुट 20 वॉट है। टीवीज में गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम और गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) भी दिया गया है। इसके अलावा, सोनी के नए टीवी में आईफोन व आईपैड के लिए एप्पल कारप्ले और होमकिट का सपोर्ट मिलता है।
सोनी के नए स्मार्ट टीवी में Sony Pictures Core का एक्सेस मिलेगा, जिससे यूजर्स HDR क्वालिटी में लेटेस्ट मूवीज और टीवी शोज देख पाएंगे। वहीं, टीवीज के साथ वॉइस सपोर्ट करने वाला रिमोट दिया जाएगा। इससे यूजर्स बोलकर टीवी को कंट्रोल कर सकेंगे।
ऊपर बताए गए सभी स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए सोनी के सेंटर, शॉपिंग वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर अवेलेबल हैं। इन टीवी पर 5000 रुपये का कैशबैक और 2,995 रुपये तक की EMI ऑफर की जा रही है।