28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ब्लूटूथ हेडफोन यूज करने वाले हो जाए सावधान, Sony, Bose जैसे ब्रांड्स पर सरकार ने दी चेतावनी

ब्लूटूथ हेडफोन का इस्तेमाल करना अब सिर्फ म्यूजिक सुनने का मजा नहीं, बल्कि एक बड़ा खतरा भी बन सकता है। खासकर अगर आप Sony, Bose या Marshall जैसे महंगे ब्रांड यूज कर रहे हैं। सरकार ने इन डिवाइसेज को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 04, 2025, 10:07 PM IST | Updated: Jul 05, 2025, 12:23 PM IST

Bluetooth Headphones
Bluetooth Headphones

अगर आप Sony, Bose, Marshall या Jabra जैसे बड़े ब्रांड्स के ब्लूटूथ हेडफोन या ईयरबड्स इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए। भारत सरकार ने इन डिवाइसों को लेकर एक बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। यह खतरा Airoha नामक कंपनी के चिप (SoC) से जुड़ा हुआ है, जो इन हेडफोनों और ईयरबड्स को पावर देता है। सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने इस मुद्दे को “उच्च स्तर का खतरा” माना है और इसे लेकर यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है। आइए जानते हैं कि इस खतरे की असली वजह क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

क्या हो सकता है नुकसान?

CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, Airoha के ब्लूटूथ फर्मवेयर में कई कमजोरियां पाई गई हैं। इन कमजोरियों का फायदा उठाकर कोई भी हैकर जो ब्लूटूथ रेंज में हो, आपके डिवाइस के RAM या Flash में घुस सकता है। इतना ही नहीं, वह आपके मोबाइल फोन पर HFP (हैंड्स-फ्री प्रोफाइल) कमांड चला सकता है, माइक्रोफोन से ऑडियो सुन सकता है, कॉल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट्स चुरा सकता है और यहां तक कि हेडफोन का फर्मवेयर भी हैक कर सकता है। यानी कि एक छोटा सा वायरलेस हेडफोन, आपकी प्राइवेसी को खतरे में डाल सकता है।

कंपनियों की तैयारी और यूजर्स को क्या करना चाहिए

Airoha कंपनी ने इस खतरे को स्वीकार करते हुए 4 जून 2025 को सभी मैन्युफैक्चरर्स को एक फर्मवेयर सिक्योरिटी अपडेट वाला SDK भेज दिया है। अब यह हर ब्रांड पर निर्भर करता है कि वह इस अपडेट को कब अपने यूजर्स तक पहुंचाएगा। यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने हेडफोन, ईयरबड्स या स्पीकर्स के फर्मवेयर को समय-समय पर चेक करें और अगर अपडेट उपलब्ध हो, तो तुरंत इंस्टॉल करें। जब तक अपडेट नहीं आता, तब तक इन डिवाइसों को अनजान या पब्लिक जगहों पर ब्लूटूथ से कनेक्ट न करें।

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस खतरे का फायदा उठाने के लिए हैकर को आपके डिवाइस के ब्लूटूथ रेंज में रहना जरूरी है और उसके पास हाई-लेवल स्किल्स होनी चाहिए। हालांकि यह आसान नहीं है, लेकिन खतरा बना हुआ है। ऐसे में यह जरूरी है कि कंपनियां जल्द से जल्द फर्मवेयर अपडेट जारी करें और यूजर्स भी अपनी डिवाइस की सिक्योरिटी को हल्के में न लें। आज के समय में ब्लूटूथ डिवाइस हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं, और इनसे जुड़ी सुरक्षा को गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है। अगर आप वायरलेस ऑडियो डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तुरंत अपने ब्रांड की वेबसाइट या ऐप पर जाकर देखें कि कोई अपडेट आया है या नहीं।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language