
Written By Avanish Upadhyay
Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 16, 2023, 04:16 PM (IST)
Gizmore ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। सिर्फ 1199 रुपये में आने वाली यह स्मार्टफोन कई दमदार और धांसू बैटरी बैकअप के साथ आती है। यह कीमत इंट्रोडक्टरी है। कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो Black, Burgundy और Grey हैं। इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का BIG डिस्प्ले दिया है। साथ ही यह सिंगल चार्ज पर 15 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है। आइए इसके फीचर्स जानते हैं।
Gizmore Blaze Max स्मार्टवॉच को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिसमें मल्टीपल हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में यूजर्स को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने में आसानी होगी। इसमें स्पोर्ट्स मोड्स के अलावा भी कई फीचर्स को शामिल किया गया है, जो JYOU PRO Health Suit App के साथ काम करता है।
यह smart watch यूजर्स के कदम का रिकॉर्ड रखती है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच ब्लड में ऑक्सिजन के स्तर को चेक कर सकती है, जिसके लिए SpO2 सेंसर है। इसमें Heart Rate, Calorie burn, Hydration, Menstrual Cycle और स्ट्रेस मैनेजमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का लार्ज IPS डिस्प्ले है। इसका 240 x 280 पिक्सल रेजोल्यूशन। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, स्प्लिट स्क्रीन, Bluetooth Calling Smartwatch जैसे फीचर्स भी हैं। यूजर्स वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट की मदद से कुछ काम को वॉयस कमांड से कंट्रोल कर सकता है। यूजर्स की सहूलियत के लिए मल्टीपल वॉच फेस दिए गए हैं।
इस स्मार्टवॉच में अधिकतम 15 दिन की बैटरी बैकअप मिलेगा, लेकिन अगर ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं तो अधिकतम बैकअप 3 दिन का मिलेगा। इसमें इन बिल्ट गेम और कैलकुलेटर भी हैं। हालांकि बाजार में 1500 रुपये से कम कीमत में आने वाली कई स्मार्टवॉच मौजूद हैं, जो अलग-अलग फीचर्स के साथ आती हैं। लेकिन ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में कई आकर्षक फीचर्स दिए हैं।