Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 01, 2025, 12:19 PM (IST)
Microsoft ने टेलीकम्युमिकेशन ऐप Skype को बंद करने की घोषणा कर दी है। इसे 2011 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने घोषणा की है कि सर्विस मई के पहले हफ्ते तक लाइव है। इसके बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ऐसा करके यूजर्स को Teams पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में घोषणा करके यह जानकारी दी है। कंपनी ने यह भी जोर दिया है कि मौजूदा स्काइप यूजर्स या तो अपना डेटा टीम्स प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट कर लें या फिर Teams पर ट्रांसफर हो जाएंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!
Microsoft ने घोषणा कर दी है कि 5 मई, 2025 से Skype को बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि अपने फ्री उपभोक्ता संचार प्रस्तावों को स्ट्रीमलाइन करने के लिए कंपनी मई, 2025 में Skype को बंद कर देंगे और अपने मॉर्डन संचार और सहयोग केंद्र Microsoft Teams (फ्री) पर फोकस करेगा। ताकि वे ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप अधिक आसानी से ढल सकें। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
यूजर्स के पास अब दो ऑप्शन हैं। या तो वे अपने मौजूदा Skype डेटा को माइग्रेट कर सकते हैं, जिसमें फोटो और कन्वर्जेशन हिस्ट्री शामिल है। या फिर अपनी कन्वर्जेशन हिस्ट्री को Teams पर माइग्रेट कर सकते हैं। और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर
Teams पर स्विच करने वाले यूजर्स को पता होना चाहिए कि Microsoft सीमित समय के लिए केवल घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय नंबरों या मोबाइल फोन पर कॉल करने को सपोर्ट करेगा। Teams में मौजूदा Skype क्रेडिट और मेंबरशिप वाले यूजर्स के लिए Skype डायल पैड शामिल होगा। हालांकि, यह सुविधा समाप्त कर दी जाएगी।
Microsoft जल्द ही Skype यूजर्स के लिए अपने Skype क्रेडेंशियल का यूज करके किसी भी डिवाइस पर Teams में साइन इन करने की सुविधा को रोल आउट करने वाला है।
यूजर्स को बस Skype ऐप पर दिखाई देने वाले पॉप-अप मैसेज पर क्लिक करना होगा। इसमें लिखा होगा, “अलविदा Skype, नमस्ते Teams”। Skype अकाउंट के साथ Teams में लॉग इन करने के बाद चैट और कॉन्टैक्ट अपने आप ऐप में दिखाई देंगे। इसके बाद आप Skype यूजर्स के साथ कॉल और चैट कर सकते हैं। Skype यूजर्स 5 मई, 2025 तक Teams यूजर्स के साथ भी ऐसा कर सकते हैं।