Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 29, 2025, 06:29 PM (IST)
SanDisk Creator Series
Sandisk ने भारत में अपनी नई Creator Series स्टोरेज डिवाइस लॉन्च कर दी हैं। ये डिवाइस खासकर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिजाइन की गई हैं। इस सीरीज में microSD Card, SD UHS-II Card, USB-C फ्लैश ड्राइव, MagSafe कम्पैटिबल iPhone SSD और Phone Drive शामिल हैं। इन सभी डिवाइस के साथ खरीदारों को Adobe Lightroom या Adobe Creative Cloud का मुफ्त ट्रायल मेंबरशिप भी मिलती है। Sandisk का दावा है कि ये डिवाइस हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो ट्रांसफर, जनरेटिव AI प्रोजेक्ट्स और बाकी क्रिएटिव वर्कफ्लो के लिए भी परफेक्ट हैं।
Sandisk ने अपनी नई Creator रेंज में पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया है ‘Sandisk Creator microSD Card’, इसमें 1TB तक की स्टोरेज मिलती है और यह तेज रीड और राइट स्पीड देता है (रीड 190MBps और राइट 130MBps)। कंपनी के अनुसार यह कार्ड 4K और 5.3K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी बेस्ट है। कीमतें कुछ इस तरह हैं…
इसके अलावा Sandisk Creator SD UHS-II Card पेश किया गया है, जो हाई-रिजॉल्यूशन कैमरों के लिए है। यह कार्ड 6K वीडियो और RAW फाइल्स को सपोर्ट करता है। इसकी कीमतें हैं…
Sandisk ने नई Creator USB-C फ्लैश ड्राइव भी लॉन्च की है। इसकी स्पीड 400MBps तक है और यह सभी USB-C डिवाइस जैसे PC, Laptop, Tablet और Smartphone के साथ काम करती है।256GB वेरिएंट की कीमत ₹2,029 है। यह 1TB तक स्टोरेज में उपलब्ध है।Sandisk Creator Phone Drive खास मोबाइल यूजर्स के लिए है। इसमें दो तरह के कनेक्टर (Lightning और USB-C) हैं। यह iPhone, iPad, Mac, Android और PC के बीच डेटा ट्रांसफर और बैकअप करने में मदद करता है। 256GB वेरिएंट की कीमत ₹4,899 से शुरू होती है। दोनों डिवाइस सिर्फ Amazon पर मिलती हैं।
इस सीरीज का सबसे खास प्रोडक्ट है Sandisk Creator Phone SSD, जो MagSafe कम्पैटिबल है और iPhone 15 Pro और iPhone 16 मॉडल्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह Apple के ProRes 4K रिकॉर्डिंग को 60fps पर सपोर्ट करता है और 1TB से लेकर 2TB वेरिएंट में आता है। SSD में सिलिकॉन शेल, 3 मीटर तक ड्रॉप प्रोटेक्शन और P65 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस भी है। इसकी कीमत ₹10,999 से शुरू होती है और यह Amazon–Flipkart दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इन नई डिवाइस के लॉन्च से कंटेंट क्रिएटर्स को भारत में डेटा स्टोरेज और ट्रांसफर का एक बेहतरीन और तेज ऑप्सन मिल जाएगा।