Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 16, 2025, 11:45 AM (IST)
Samsung One UI 8 Beta Update
Samsung ने आधिकारिक तौर पर अपना नया One UI 8 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है, जिसकी शुरुआत Galaxy S25 सीरीज से हुई है। यह अपडेट केवल स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है, बल्कि टैबलेट्स और फोल्डेबल डिवाइसों के लिए भी उपलब्ध होगा। One UI 8 का सबसे बड़ा फायदा है स्मार्ट AI फीचर्स, ज्यादा बेहतर सिक्योरिटी और स्मूथ मल्टीटास्किंग। कंपनी कहती है कि यह अपडेट हर यूज़र के लिए मोबाइल इस्तेमाल करना और भी आसान बना देगा और फोन को ज्यादा सुरक्षित बनाएगा। इसमें आपको पर्सनलाइज्ड सजेशंस, AI से चलने वाले क्रिएटिव टूल्स और नए सुरक्षा फीचर्स मिलेंगे। इन सबके कारण अब गैलेक्सी डिवाइस पहले से ज्यादा पावरफुल और यूजर-फ्रेंडली हो गए हैं।
नए अपडेट में स्मार्ट सजेशंस को खास जगह दी गई है। One UI 8 आपके रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने के लिए हेल्पफुल रिकमेंडेशन देगा, जैसे कि आपको ट्रैफिक अपडेट्स, रिमाइंडर्स या आपके Galaxy Watch से हेल्थ इनसाइट्स मिलेंगे। इसके अलावा यह आपकी पसंद के हिसाब से म्यूजिक और वीडियो भी सजेस्ट करेगा, खासकर Galaxy Z Flip यूजर्स के लिए Now Bar और Now Brief जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे वे सीधे FlexWindow पर ऐप्स और मीडिया को कंट्रोल कर सकेंगे। इस तरह One UI 8 आपके फोन को एक स्मार्ट असिस्टेंट की तरह इस्तेमाल करने का अनुभव देता है।
सिक्योरिटी के मामले में One UI 8 अब और भी बेहतर हो गया है। Samsung Knox KEEP की मदद से हर ऐप का डाटा अलग-अलग एन्क्रिप्टेड स्पेस में रखा जाएगा। इसका मतलब है कि कोई ऐप दूसरे ऐप का प्राइवेट डाटा नहीं देख पाएगा। Knox Matrix फीचर भी इसमें जोड़ा गया है, जो किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी दिखते ही आपके सभी डिवाइस से अपने-आप लॉगआउट कर देगा और तुरंत अलर्ट भेज देगा। इसके अलावा नया Secure Wi-Fi अब पोस्ट-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी (PQC) पर काम करता है। इसका फायदा यह है कि जब आप पब्लिक नेटवर्क इस्तेमाल करेंगे, तब भी आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। कुल मिलाकर यह अपडेट साइबर सिक्योरिटी को अगले स्तर पर ले जाता है।
One UI 8 को खास बनाता है इसका नया मल्टीमॉडल AI, यह सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस पर भी बेहतर एक्सपीरियंस देता है। इसमें Gemini Live फीचर है, जिससे आप वीडियो देखते समय या इंटरनेट ब्राउज करते हुए बिना ऐप बदले ही AI से मदद ले सकते हैं। Circle to Search with Google खासकर गेम खेलने वालों के लिए अच्छा है, क्योंकि यह तुरंत स्ट्रैटेजी और जरूरी जानकारी दिखा देता है। क्रिएटिव टूल्स में Portrait Studio पालतू जानवरों की आर्टिस्टिक फोटो बना सकता है और Audio Eraser वीडियो से बैकग्राउंड शोर हटाने में मदद करता है। इसके साथ ही Call Captions और Interpreter जैसी सुविधाएं कॉल पर बातचीत और ट्रांसलेशन को और भी आसान बना देती हैं। कुल मिलाकर One UI 8 अपडेट सैमसंग यूजर्स को एक ऐसा पैकेज देता है, जिससे उनका फोन न सिर्फ ज्यादा स्मार्ट होता है बल्कि और भी ज्यादा सुरक्षित और मजेदार बन जाता है।