
Samsung कंपनी ने आज गुरुवार को भारत में नए OLED TV मॉडल्स लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि यह Made In India स्मार्ट टीवी हैं। इन मॉडल्स में S95C सीरीज और S90C सीरीज शामिल हैं, जिनमें आपको 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच के स्क्रीन साइज मिलेंगे। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इन टीवी में आपको PANTONE सर्टिफाइड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। इसके अलावा, यह AI-enabled Neural Quantum 4K प्रोसेसर से लैस हैं। इतना ही नहीं सैमसंग कंपनी इन टीवी मॉडल्स के साथ आपको सोलर पावर से लैस रिमोट कंट्रोल भी देगी। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, तो Samsung OLED TV की शुरुआती कीमत 1,69,990 रुपये है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने दो S95C सीरीज और S90C सीरीज के तहत 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच के स्क्रीन साइज टीवी पेश किए हैं। इन टीवी की सेल आज से सैमसंग व अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है। कंपनी इन सभी मॉडल्स के साथ 2 साल तक की वॉरंटी ऑफर कर रही है। वहीं, चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को 20 प्रतिशत कैशबैक भी प्राप्त होगा।
स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो यह टीवी मॉडल्स Neural Quantum प्रोसेसर से लैस हैं। जैसे कि हमने बताया टीवी के डिस्प्ले PANTONE सर्टिफाइड हैं, जिनमें आपको 144Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3,840 x 2,160 पिक्सल है। आंखों की सुरक्षा के लिए इन स्मार्ट टीवी में EyeComfort Mode दिया गया है, जो कि आसपास की लाइटिंग के हिसाब से टीवी स्क्रीन की ब्राइटनेस एडजस्ट करता है। कम रोशनी वाले कमरे में टीवी की ब्राइटनेस हल्की हो जाती है, जबकि तेज रोशनी में ब्राइटनेस हाई हो जाती है।
टीवी पर शानदार गेमिंग के लिए Motion Xcelerator Turbo Pro टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें कई गेमिंग फीचर्स जैसे Game Bar, Mini Map Zoom और Virtual Aim Point आदि शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए S90C में 4 HDMI पोर्ट्स, S95C में तीन USB पोट्स दिए गए हैं। साथ ही इनमें ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट भी मिलता है।
बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए Samsung OLED TV S95C सीरीज में 70W स्पीकर्स मिलते हैं, वहीं S90C सीरीज में 40W स्पीकर्स दिए गए हैं। इस रेंज में वायरलेस Dolby Atmos और OTS+ का सपोर्ट दिया गया है। जैसे कि हमने इन टीवी के साथ कंपनी ने सौर ऊर्जा पर चलने वाला रिमोट कंट्रोल भी दिया है। इस रिमोट में कंपनी ने अनोखी सोलर चार्जिंग क्षमता दी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language