Samsung कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में आज नए टीवी शामिल कर लिए हैं, जिन्हें बजट रेंज के अंदर पेश किया गया है। नए Samsung Crystal 4K iSmart UHD TVs लाइनअप के तहत 43 इंच से लेकर 65 इंच के स्मार्ट टीवी लॉन्च हुए हैं। यह टीवी कई फ्लैगशिप स्तर के फीचर्स से लैस है। इनमें काम (Calm) ऑनबोर्डिंग के साथ बिल्ट-इन IoT-हब, ब्राइटनेस एडजस्टमेंट के लिए IoT सेंसर, स्लिमफिट कैमरे के साथ वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स। Also Read - Samsung Neo QLED TVs रेंज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Samsung Crystal 4K iSmart UHD TVs Price in India and Availability
जैसे कि हमने बताया Samsung Crystal 4K iSmart UHD TV रेंज में कई मॉडल्स शामिल किए गए हैं। इनका स्क्रीन साइज 43 इंच से लेकर 65 इंच तक का है। 43 इंच मॉडल की कीमत 33,990 रुपये है। वहीं 65 इंच मॉडल 71,999 रुपये में आता है। इस नए लाइनअप को आप Amazon, Flipkart और Samsung स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं। कंपनी इन टीवी पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई भी दे रही है।
Samsung Crystal 4K iSmart UHD TVs Specifications
43 इंच से लेकर 65 इंच तक के मॉडल में बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है। इसमें HDR 10+ (High Dynamic Range) सपोर्ट मौजूद है। यह डिस्प्ले Ultra HD (4K) 3840 x 2160 पिक्सल रेजलूशन के साथ आते हैं। साथ ही इसमें PurColor टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि 1 बिलियन ट्रू कलर्स के साथ हर रंग को बखूबी दर्शाती है। शानदार ऑडियो के लिए इसमें 20W स्पीकर दिए गए हैं।
स्मार्टथिंग्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग-अलग डिवाइस एक-एक कर जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सैमसंग कंपनी ने इन टीवी के साथ Calm Onboarding टेक्नोलॉजी दी है। यह टेक्नोलॉजी अपने-आप थर्ड पार्टी डिवाइस को डिटेक्ट करके कनेक्ट कर लेती है।
टीवी के साथ Slim Fit Camera दिया जाएगा, जिसकी कीमत 8,900 रुपये है। यह एक वेबकैम है। इसकी वीडियो कॉल ऐप को टीवी में इंस्टॉल करके आप अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ वीडियो कॉल का आनंद ले सकते हैं। स्मार्ट हब आपकी पसंद के हिसाब के कॉन्टेंट टीवी पर डिस्प्ले करता है। ऐसे में कॉन्टेंट ढूंढने में आपका ज्यादा समय बर्बाद न हो और आप कॉन्टेंट ज्यादा से ज्यादा इन्जॉय कर सके इस हिसाब से कंपनी ने पर्सनलाइज्ड स्मार्ट हब टीवी में दिया है।
IoT सेंसर ऑटोमैटिकली ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है, ताकि व्यूवर्स की आंखों पर तेज रोशनी असर न डाल सके। ऐसे में रोशनी में टीवी अधिक ब्राइट हो जाता है, जबकि रात के अंधेरे में इसकी ब्राइटनेस हल्की हो जाती है।