comscore

Samsung ने 49 इंच का गेमिंग मॉनिटर किया भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Odyssey G95SC OLED मॉनिटर में आपको 49 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है। यह कंपनी का पहला OLED मॉनिटर है, जिसमें Dual Quad High Definition रेजलूशन दिया गया है। इसके अलावा, इसमें मेटल फ्रेम के साथ स्लिम डिजाइन दिया गया है।

Published By: Manisha | Published: Jun 30, 2023, 05:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung के इस मॉनिटर में मिलता है 49 इंच कर्व्ड डिस्प्ले
  • यह Neo Quantum Processor Pro से लैस है
  • इसमें सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन पेश किया गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung कंपनी ने भारतीय मार्केट में Odyssey G9 OLED गेमिंग मोनिटर लॉन्च कर दिया है। यह मॉनिटर फरवरी में लॉन्च हुए Samsung Odyssey G8 gaming monitors का ही अपग्रेड वर्जन है। फीचर्स की बात करें, तो इस मॉनिटर में आपको 49 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है। यह कंपनी का पहला OLED मॉनिटर है, जिसमें Dual Quad High Definition रेजलूशन दिया गया है। इसके अलावा, इसमें मेटल फ्रेम के साथ स्लिम डिजाइन दिया गया है। टीवी के बैक पर CoreSync और Core Lighting+ मिलता है। यह एडवाइंस लाइटिंग टेक्नोलॉजी है, जो कि डिस्प्ले पर दिख रहे कलर्स को बैक पर दिखाता है। आइए जानते हैं इस स्टाइलिश मॉनिटर की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Samsung Odyssey G95SC OLED Gaming Monitor Price in India

कंपनी ने Samsung Odyssey G95SC OLED गेमिंग मोनिटर की कीमत 1,99,999 रुपये तय की है। यह मॉनिटर सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसे आप Samsung India व Amazon.in से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो चुनिंद बैंक कार्ड के जरिए इस मॉनिटर को खरीदने पर 3500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

Samsung Odyssey G95SC OLED Gaming Monitor Specifications

-49 इंच का OLED डिस्प्ले
-Dual Quad High Definition (DQHD; 5,120 x 1,440) रेजलूशन
-Neo Quantum Processor Pro
-Auto Source Switch+ फीचर
-CoreSync और Core Lighting+ टेक्नोलॉजी

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस गेमिंग मॉनिटर में 49 इंच का OLED डिस्प्ले, जो कि 1800R कर्व्ड है। यह डिस्प्ले Dual Quad High Definition (DQHD; 5,120 x 1,440) रेजलूशन के साथ आता है। इसके साथ इसका आस्पेक्ट रेशियो 32:9 का है। इसका रिफ्रेश रेट 240Hz का है। इसके अलावा, यह Neo Quantum Processor Pro से लैस है।

यह गेमिंग मॉनिटर आपको IoT Hub के साथ स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। इसके साथ ही इसमें वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। शानदार ऑडियो के लिए इसमें बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह क्रिस्प साउंड एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेंगे।

इस मॉनिटर में Auto Source Switch+ भी दिया गया है, यह फीचर मॉनिटर को कनेक्टेड डिवाइस के ऑन होने पर डिटेक्ट करने की क्षमता देता है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ, वाई-फाई, HDMI, Micro HDMI, USB व बिल्ट-इन Wireless LAN आदि मिलते हैं। स्टैंड के साथ मॉनिटर का डायमेंशन 1194.7 x 529.3 x 236.9 mm
और बिना स्टैंड के साथ इस मॉनिटर का डायमेंशन 1194.7 x 365.0 x 180.8 mm है।