comscore

Samsung Galaxy Z Fold 7 की फोटो आई सामने, देखें सबसे पतले फोन की पहली झलक

Samsung Galaxy Z Fold 7 की फोटो लीक हो गई है। इन लीक तस्वीरों में फोन की पहली झलक देखी जा सकती है, लेकिन इनसे फोन में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 25, 2025, 11:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Z Fold 7 अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई महीनों से खबरों में बना हुआ है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित स्पेसिफिकेशन का पता चला है। साथ ही, लॉन्चिंग व कीमत से संबंधित डिटेल मिली है। अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें डिवाइस को देखा जा सकता है। news और पढें: Year Ender 2025: इस साल इन Top-5 Foldable स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, जानें कीमत और फीचर्स

Onleaks

जीएसएम एरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऑनलीक्स की ओर से शेयर की गई फोटो में Samsung Galaxy Z Fold 7 को देखा जा सकता है। यह डिवाइस काफी पतला है। ऐसे में माना जा रहा है कि सैमसंग पतले फोल्डेबल फोन के चलन को अपना लिया है। इससे ग्लोबल मार्केट में मौजूद ओप्पो फाइंड एन5 को कड़ी टक्कर मिलेगी, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 के आने से फाइंड एन5 से वर्ल्ड थिनेस्ट फोन का खिताब छिन सकता है। news और पढें: Motorola नए साल में ला रहा अपना पहला फोल्डेबल फोन! Samsung और Vivo को मिलेगी टक्कर

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अपकमिंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की थिकनेस खुलने पर 4.5एमएम हो सकती है। वहीं, फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 9.5mm होने की उम्मीद है। इसका कैमरा बम्प भी स्लीक है। इसके अलावा, इमेज से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: सिर्फ 1 महीने में Samsung Galaxy Z Fold 7 हुआ सस्ता, यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स

पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy Z Fold 7 पुराने मॉडल से 1cm चौड़ा हो सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दी जा सकती है। इसमें 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा, जो खुलने पर 8.2 इंच का हो जाएगा। इसके साथ ही मोबाइल फोन में 4,400mAh तक की बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम, ऑडियो जैक, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोल्डेबल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दी जाने की संभावना है, जिसमें 200MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस होगा, जबकि इनर-डिस्प्ले में 4MP और कवर डिस्प्ले में 10MP का कैमरा मिल सकता है।

कब होगा लॉन्च

कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 1.50 लाख के आसपास रखी जाएगी और इसे जुलाई में पेश किया जा सकता है।