
Samsung एक बार फिर फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने के लिए तैयार है। इस बार Galaxy Z Fold 7 की पहली झलक सामने आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई है। फोन का डिजाइन पहले से ज्यादा पतला, स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक नजर आ रहा है। लीक हुई तस्वीरों में यह साफ दिख रहा है कि Samsung ने इस बार अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल में बड़ा बदलाव किया है। फैंस बेसब्री से इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, जो जुलाई में होने वाले Samsung Unpacked इवेंट में हो सकता है। डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ बेहद खास होने वाला है।
Samsung का अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 एक बार फिर चर्चा में है। इसके लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इसकी तस्वीरें और डिजाइन लीक हो गए हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि यह अब तक का सबसे पतला Foldable फोन हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन जुलाई में लॉन्च होगा और इसे New York में होने वाले Samsung Unpacked इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। कंपनी ने अब तक आधिकारिक रूप से ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन पोस्टर और मार्केटिंग लीक से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन का लुक काफी प्रीमियम और स्टाइलिश होगा।
लीक हुई तस्वीरों में Galaxy Z Fold 7 को एक स्लिम प्रोफाइल में देखा गया है, जो अब तक के सभी Fold मॉडल्स से ज्यादा पतला है। बताया जा रहा है कि फोन फोल्ड होने पर सिर्फ 9mm और खुलने पर 4.5mm मोटा होगा। इस बार हिंज को भी और कॉम्पैक्ट बनाया गया है ताकि यूजर्स को ज्यादा स्मूद फोल्डिंग एक्सपीरियंस मिल सके। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो AI से लैस होगा।
Samsung Galaxy Z Fold 7 में हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर को भी जबरदस्त तरीके से अपग्रेड किया गया है। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा, जो पावरफुल परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी देगा। साथ ही यह स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित One UI 8 के साथ आएगा। कैमरे में AI की मदद से सीन ऑप्टिमाइजेशन, रीयल-टाइम इमेज प्रोसेसिंग और बेहतर फोटो क्वालिटी देखने को मिलेगी। Samsung इस बार मल्टीटास्किंग और मीडिया व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फोन के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो थोड़ा चौड़ा कर सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 will be the slimmest foldable.#Samsung is Cooking🔥#Zfold pic.twitter.com/L5t9tnPxxH
— Samtechique (@Samtechique) June 14, 2025
TRENDING NOW
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language