
Samsung Galaxy Z Flip 6 को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। इस फ्लिप फोन में अपग्रेडेड प्रोसेसर के साथ-साथ दमदार बैटरी और शानदार कैमरा दिया गया है। इस लाइन-अप के सस्ते वर्जन यानी Samsung Galaxy Z Flip 7 FE फोन को लॉन्च करने की प्लानिंग की जा रही है। इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित फीचर्स का पता चला है। अब इस फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है।
DSCC के सीईओ और एनालिस्ट रॉस यंग ने ट्वीट कर बताया कि कोरियन ब्रांड सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 के सस्ते मॉडल Samsung Galaxy Z Flip 7 FE को अगले साल यानी 2025 में उतारेगा। इसका डिजाइन मौजूदा कंपनी के फ्लिप फोन जैसा होगा। इसमें जेड फ्लिप 6 वाली स्क्रीन दी जाएगी, लेकिन कैमरा और प्रोसेसर अलग हो सकते हैं।
Those hoping for a Z Flip 7 FE should be excited. It looks like a Samsung FE clamshell is finally coming in 2025.
— Ross Young (@DSCCRoss) November 19, 2024
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 एफई में Snapdragon 8 Gen 3 चिप दी जाएगी। इसमें 50MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसकी कीमत भी मेन मॉडल से कम होगी। इसका मुकाबला Infinix और Motorola जैसे ब्रांड से होगा।
बता दें कि सैमसंग ने पिछले महीने यानी अक्टूबर में Samsung Galaxy A16 5G को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। अब फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Exynos 1330 प्रोसेसर और 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटो क्लिक करने के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस है। इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा भी है। इसके अलावा, हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language