Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Jan 17, 2024, 12:15 PM (IST)
Samsung Galaxy Unpacked 2024 Event का इंतजार आज यानी 17 जनवरी को खत्म होने वाला है। कंपनी के साल के सबसे बड़े इवेंट में से एक Galaxy Unpacked 2024 में सैमसंग के कई प्रोडक्ट से पर्दा उठेगा। Samsung Galaxy S24 Series के साथ-साथ Galaxy AI को भी लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, नेक्स्ट जेनरेशन Galaxy Buds भी इस इवेंट में पेश की जा सकती है। इवेंट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी की जा रही है। कोई भी इस इवेंट को लाइव देख पाएगा। आइये, इवेंट में लॉन्च हाने वाले प्रोडक्ट और इवेंट डिटेल जानते हैं। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
Samsung Galaxy Unpacked 2024 का आयोजन आज यानी 17 जनवरी, 2024 को US के सैन जोस, कैलिफोर्निया में स्थित SAP सेंटर में किया जा रहा है। इवेंट अमेरिका में 1 PM EST यानी भारत के समय अनुसार रात 11:30 बजे शुरू हो जाएगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सैमसंग के ऑफिशियल YouTube अकाउंट पर की जाएगी। इसके अलावा, कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर भी इवेंट को लाइव देखा जा सकेगा। और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता
इसके अलावा, सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इवेंट को देख सकते हैं। वेबसाइट पर इवेंट के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो गए थे। इसमें लोगों को 5000 रुपये का वाउचर जीतने का मौका मिल रहा है। इसका इस्तेमाल सैमसंग के प्रोडक्ट खरीदते समय कर सकते हैं। साथ ही, Samsung Galaxy S24 Series को 1,999 रुपये में प्री-रिजर्व कर सकते हैं। और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका
Samsung Galaxy S24 Series के तहत तीन स्मार्टफोन Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra लॉन्च किए जाएंगे। लीक रिपोर्ट में इन स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को बेहतर परफॉर्मेंस और कैमरा सेटअप के साथ लाया जा रहा है।
Samsung Galaxy S24+ की कीमत 1,04,999 से 1,05,999 रुपये के बीच हो सकती है। यह फोन के बेस मॉडल की कीमत होगी, जिसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा।
स्मार्टफोन के अलावा इस इवेंट में कंपनी Galaxy AI भी पेश करेगी। यह इवेंट का हाईलाइट रह सकता है। इतना ही नहीं, इवेंट में नया ऑपरेटिंग सिस्टम One UI 6.1 पर लॉन्च होगा। अपकमिंग Galaxy S24 Series इस पर ही रन करेगी। इवेंट में नए Galaxy Watc 7 और Galaxy टैबलेट से भी पर्दा उठ सकता है।