
Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज साल 2023 के सेकेंड हाफ में लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज में तीन Samsung Galaxy Tab S9, Samsung Galaxy Tab S9 Plus और Samsung Galaxy Tab S9 Ultra मॉडल्स शामिल होंगे। वहीं, अब इस सीरीज में शामिल टैबलेट्स से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगी हैं। लेटेस्ट लीक में इस सीरीज के हाई-एंड Samsung Galaxy Tab S9 Ultra मॉडल्स के प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। लीक की मानें, तो सीरीज के प्रीमियम अल्ट्रा वेरिएंट में 14.6 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें WQXGA+ रेजलूशन मिलेगा। इसके अलावा, टैब की बैटरी 11,200mAh की हो सकती है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हाल ही में इसके प्लस वेरिएं
Ice universe टिप्सटर ने ट्विटर के जरिए Samsung Galaxy Tab S9 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ऑनलाइन लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो टैब में 14.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन WQXGA+ होगा। इस पतले टैब का डायमेंशन 208.6 x 326.4 x 5.5mm और भार 737 ग्राम होगा। टैब की बैटरी 11,200mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Exclusive: Galaxy Tab S9 Ultra
208.6 x 326.4 x 5.5mm Same as S8 Ultra
14.6” 2960 x 1848 (WQXGA+) 11200mAh 45w
737g,IP68,8Gen2 for Galaxy,16GB LPDDR5X。— Ice universe (@UniverseIce) April 5, 2023
इसके अलावा, टिप्सटर ने दावा किया है कि सैमसंग का यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB LPDDR5X RAM मिल सकता है। साथ ही इसमें IP68 रेटिंग मिलेगी, जो कि टैब को पानी और धूल से बचाकर रखेगा। आमतौर पर किफायती टैबलेट्स में इस रेटिंग का मिलना मुश्किल होता है।
फिलहाल, टिप्सटर ने कैमरा फीचर्स से जुड़ी किसी प्रकार की डिटेल्स रिवील नहीं की है। माना जा रहा है कि टैब में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही पिछले वर्जन की तरह इसमें भी डुअल सेल्फी कैमरा फीचर किया जाएगा।
जैसे कि हमने बताया हाल ही में Samsung Galaxy Tab S9 Plus मॉडल्स के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए थे। लीक के मुताबिक, इस टैब में 12.9 इंच का स्क्रीन साइज दिया दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1752×2800 पिक्सल होगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें से एक में प्राइमरी कैमरा मिलेगा और सेकेंडरी फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलेगा। हालांकि अभी कैमरा सेंसर की जानकारी शेयर नहीं की है। साथ ही इसके बैक पैनल पर मैग्नेटिक स्ट्रिप्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसपर S Pen को होल्ड किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन लीक के साथ इस टैब के रेंडर्स भी ऑनलाइन लीक हुए थे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language