
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 06, 2023, 10:51 AM (IST)
Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च की गई थी। इस सीरीज में Samsung Galaxy Tab S9, Tab S9+ और Tab S9 Ultra टैब्स शामिल हैं। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में जानकारी मिली है कि कंपनी इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy Tab S9 Fan Edition टैबलेट्स लेकर आने वाली है। एफई में दो टैब्स नए पेश किए जा सकते हैं, जिनमें Samsung Galaxy Tab S9 FE और Samsung Galaxy Tab S9 FE+ मॉडल्स शामिल होंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 16GB RAM, 1TB स्टोरेज और दमदार प्रोसेसर वाले Samsung Galaxy Tab S9 Series के टॉप फीचर्स
टिप्सटर Roland Quandt ने जानकारी दी है कि कंपनी जल्द ही मार्केट में Samsung Galaxy Tab S9 Fan Edition के दो टैब्स लेकर आने वाली है। यह दो टैब Samsung Galaxy Tab S9 FE और Samsung Galaxy Tab S9 FE+ होंगे। इतना ही नहीं टैब्स की लॉन्चिंग के अलावा, टिप्सटर ने इनकी भारतीय कीमत की जानकारी भी लीक की है। और पढें: Samsung Galaxy Tab S9, Tab S9+, Tab S9 Ultra हुए लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
Price for Tab S9 FE 6/128GB Wi-Fi only model in India: 63000 INR. https://t.co/0HylvHwBKA
— Roland Quandt (@rquandt) August 4, 2023
टिप्सटर के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 एफई के WiFi-only वेरिएंट की कीमत भारत में 63,000 रुपये होगी। यह दाम टैबलेट के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का होगा। फिलहाल, कंपनी ने इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है।
आपको बता दें, कंपनी ने Galaxy Tab S9 सीरीज को 26 जुलाई को भारत में लॉन्च किया था। एस9 सीरीज को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया था, जिसमें Wi-Fi वेरिएंट के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 72,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 256GB वेरिएंट 83,999 रुपये में आता है।
फीचर्स की बात करें, तो गैलेक्सी टैब एस9 में 11 इंच 2X AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, टैब Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए टै में 13MP का ऑटो-फोकस कैमर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 8,400mAh की है, जिसके साथ USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। टैब में S-Pen सपोर्ट दिया गया है।