
Samsung Galaxy Tab S9 FE, Galaxy Tab S9 FE+ और Galaxy Buds FE को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी के लेटेस्ट ‘Fan Edition’ डिवाइस हैं। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 एफई की बात करें, तो इस टैब में यूजर्स को 10.9 इंच का डिस्प्ले मिलता है। वहीं, दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 एफई प्लस में 12.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही टैब के डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। दोनों टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है। इनमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और सभी स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल।
कंपनी ने Samsung Galaxy Tab S9 FE की कीमत 36,999 रुपये है, वहीं Samsung Galaxy Tab S9 FE+ की कीमत 46,999 रुपये है। इन टैब को आप Samsung.com, Flipkart और Amazon के जरिए 7 अक्टूबर से खरीद सकेंगे। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस9 एफई को 32,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, गैलेक्सी टैब एस9 एफई प्लस को 41,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने टैब को तीन Mint, Silver, Gray और Lavender कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy Buds FE की कीमत 9,999 रुपये है। इसे भी आप Samsung.com, Flipkart और Amazon के जरिए 5 अक्टूबर से खरीद सकेंगे। डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो बड्स को आप ऑफर के बाद 7,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह बड्स White और Graphite कलर ऑप्शन में आते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 एफई Android 13 बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है। इसमें 10.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12.4 इंच का WQXGA LCD डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही टैब में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, दूसरी ओर प्लस वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। दोनों ही टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, प्लस मॉडल में 8MP का एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 8,000mAh की बैटरी दी गई है, वहीं प्लस वेरिएंट में 10,000 mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसमें S Pen सपोर्ट मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी बड्स एफई में Active Noise Cancellation (ANC) फीचर दिया गया, जो कि आपको शानदार ऑडियो क्वालिटी प्रोवाइड करेगा। यह बड्स सिंगल चार्ज पर 8.5 घंटे तक प्लेटाइम प्रोवाइड करेंगे। वहीं, चार्जिंग केस के साथ इनका इस्तेमाल 30 घंटे तक किया जा सकता है। ANC ऑन होने पर यह बड्स 6 घंटे तक चलते हैं, जबकि चार्जिंग केस के साथ यह 21 घंटे तक की बैटरी देते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language