Samsung Galaxy Tab S10 Lite और Galaxy Buds3 FE भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung ने भारत में अपने नए Galaxy Tab S10 Lite और Galaxy Buds3 FE लॉन्च कर दिए हैं। क्या आप जानना चाहते हैं इनके खास फीचर्स और कीमतें? आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 12, 2025, 04:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने भारत में अपने नए Galaxy Tab S10 Lite और Galaxy Buds3 FE को लॉन्च कर दिया हैGalaxy Tab S10 Lite को हाल ही में ग्लोबल लॉन्च के एक महीने बाद भारत में पेश किया गया हैयह टैबलेट कंपनी की Tab S10 सीरीज में शामिल है और 10.9 इंच की डिस्प्ले के साथ आता हैटैबलेट के साथ S Pen भी बॉक्स में मिलेगाइसमें Exynos 1380 प्रोसेसर, 6GB/8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन हैस्टोरेज को MicroSD Card से 2TB तक बढ़ाया जा सकता हैकैमरा की बात करें तो इसमें 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैबैटरी 8000mAh की है, टैबलेट की मोटाई 6.6mm और वजन लगभग 524 ग्राम है

Galaxy Tab S10 Lite की कीमत?

Galaxy Tab S10 Lite (Wi-Fi) बेस मॉडल

  • स्टोरेज: 6GB RAM + 128GB
  • कीमत: ₹30,999

Galaxy Tab S10 Lite (Wi-Fi) हाई मॉडल

  • स्टोरेज: 8GB RAM + 256GB 
  • कीमत: ₹40,999

5G वेरिएंट

  • 128GB स्टोरेज: ₹35,999
  • 256GB स्टोरेज: ₹45,999

कलर ऑप्शन

  • कोरल रेड, ग्रे और सिल्वर

कहां से खरीदें

  • Samsung India की वेबसाइट और बाकी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।

Galaxy Buds3 FE में कौन-कौन से नए फीचर्स हैं?

सैमसंग ने भारत में Galaxy Buds3 FE ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैंये नए ब्लेड डिजाइन के साथ आते हैंइसमें Enhanced ANC (Active Noise Cancellation), Crystal Clear Call और Galaxy AI जैसे फीचर्स हैं इन ईयरबड्स में बड़े स्पीकर और डीप Bass दी गई है, जिससे म्यूजिक और भी अच्छा सुनाई देता हैGalaxy AI की मदद से आप रियल-टाइम ट्रांसलेशन और वॉयस कमांड इस्तेमाल कर सकते हैं Blades पर पिंच और स्वाइप करने से वॉल्यूम बदलना और गाना बदलना बहुत आसान है ये ईयरबड्स Galaxy फोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं और Auto Switch फीचर भी सपोर्ट करते हैं

Galaxy Buds3 FE की कीमत और लॉन्च ऑफर क्या हैं?

Samsung ने Galaxy Buds3 FE ईयरबड्स भारत में लॉन्च किए हैंइनकी कीमत ₹12,999 है और ये अगले हफ्ते से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगेलॉन्च ऑफर में चुनिंदा Galaxy स्मार्टफोन्स के साथ खरीदने पर ₹4000 तक का फायदा, बैंक कैशबैक या अपग्रेड बोनस ₹3000 और 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI मिल रही हैइन ईयरबड्स की बैटरी 53mAh की है और चार्जिंग केस की बैटरी 515mAh हैजब ANC (Noise Cancellation) ऑन होता है तो 6 घंटे तक म्यूजिक और ANC बंद होने पर 8.5 घंटे तक प्ले कर सकते हैं, कुल मिलाकर 30 घंटे तक नॉन स्टॉप म्यूजिक चला सकते हैं