23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy Tab S10 FE के लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, जानिए कब देगा बाजार में दस्तक

Samsung Galaxy Tab S10 FE की चर्चा जोरो पर है। इस टैब की रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब इसके रेंडर्स सामने आए हैं। इनसे टैब के स्पेसिफिकेशन का पता चला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 06, 2025, 10:19 AM IST

Samsung Galaxy Tab S9 FE (1)
Samsung Galaxy Tab S9 FE sports a 10.9-inch display with S-pen support. The device comes with 6GB RAM and 128GB internal storage. It also gets an 8MP rear sensor along with a 12MP ultra wide-angle front shooter. This one by Samsung can be purchased for Rs 22,999 from the official website of Samsung India.

Samsung Galaxy Tab S10 FE अपनी लॉन्चिंग के कारण पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग टैबलेट की कई लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित लॉन्चिंग और प्राइसिंग डिटेल मिली है। अब टैब के कुछ रेंडर्स सामने आए हैं। इनसे स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक टैब एस10 एफई की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Tab S10 FE टैब को FCC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इसका मॉडल नंबर SM-X528U है। लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि डिवाइस वाईफाई 6ई, 5जी कनेक्टिविटी, एसडी कार्ड स्लॉट और 45W फास्ट चार्जिंग का साथ आएगा।

रेंडर्स को देखने से पता चलता है कि सैमसंग का टैब 10.9 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा। स्मूथ वर्किंग के लिए टैबलेट में Exynos 1580 चिप, 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें Android 15 पर कार्य करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

इतनी हो सकती है कीमत

लीक्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 10 एफई की कीमत 35 से 40 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। यह टैब ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।

लॉन्च किया यह फोन

आखिर में बताते चलें कि सैमसंग ने फरवरी में Samsung Galaxy M16 स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल फोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 50MP का कैमरा और Dimensity 6300 चिपसेट दी गई है। इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मिलती है।

TRENDING NOW

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language