
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 29, 2024, 06:10 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 सीरीज से जुड़ी खबरें अब सुर्खियों में आने लगी है। लीक की मानें, तो कंपनी इस सीरीज में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra फोन दस्तक दे सकते हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Samsung Galaxy S25 Ultra से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो यह फोन अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों Apple और Google के फ्लैगशिप फोन से पतला व हल्का होने वाला है। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
टिप्सटर Ice Universe (@UniverseIce) ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी दी है। टिप्सटर की मानें, तो Samsung Galaxy S25 Ultra फोन आने वाले फ्लैगशिप फोन में सबसे पतला व हल्का होगा। इसमें iPhone 16 Pro Max और Pixel 9 Pro XL शामिल हैं। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी Samsung Galaxy S25 Ultra फोन के वजन को कैसे हल्का करेगी। लीक में फोन के डायमेंशन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
The S25 Ultra will be the thinnest and lightest of all Ultra flagship phones to be released soon, including iPhone 16 Pro Max and Pixel 9 Pro XL.
और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
— ICE UNIVERSE (@UniverseIce) August 28, 2024
वहीं, दूसरी ओर iPhone 16 Pro Max के डायमेंशन व वजन से जुड़ी अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, Google Pixel 9 Pro XL की बात करें, तो यह फोन 8.5mm मोटा है और इसका वजन 221 ग्राम का है।
लीक अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का सेकेंडरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और चौथे कैमरे से जुड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसमें कई एडवांस AI फीचर्स शामिल होंगे। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।