20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S25 Ultra इस मामले में iPhone 16 Pro Max और Pixel 9 Pro XL छोड़ेगा पीछे!

Samsung Galaxy S25 Ultra फोन से जुड़ी जानकारी लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सामने आई है। लीक की मानें, तो यह फोन फ्लैगशिप फोन में सबसे हल्का व पतल होगा। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Aug 29, 2024, 06:10 PM IST

Samsung Galaxy S25 सीरीज से जुड़ी खबरें अब सुर्खियों में आने लगी है। लीक की मानें, तो कंपनी इस सीरीज में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra फोन दस्तक दे सकते हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Samsung Galaxy S25 Ultra से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो यह फोन अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों Apple और Google के फ्लैगशिप फोन से पतला व हल्का होने वाला है। यहां जानें डिटेल्स।

टिप्सटर Ice Universe (@UniverseIce) ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी दी है। टिप्सटर की मानें, तो Samsung Galaxy S25 Ultra फोन आने वाले फ्लैगशिप फोन में सबसे पतला व हल्का होगा। इसमें iPhone 16 Pro Max और Pixel 9 Pro XL शामिल हैं। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी Samsung Galaxy S25 Ultra फोन के वजन को कैसे हल्का करेगी। लीक में फोन के डायमेंशन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।


वहीं, दूसरी ओर iPhone 16 Pro Max के डायमेंशन व वजन से जुड़ी अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, Google Pixel 9 Pro XL की बात करें, तो यह फोन 8.5mm मोटा है और इसका वजन 221 ग्राम का है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy S25 Ultra के लीक फीचर्स

लीक अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का सेकेंडरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और चौथे कैमरे से जुड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसमें कई एडवांस AI फीचर्स शामिल होंगे। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language