comscore

Samsung Galaxy S24 Ultra फोन 200MP कैमरा के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च, BIS लिस्टिंग से मिले संकेत!

Samsung Galaxy S24 Ultra फोन 200MP कैमरा के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च। BIS लिस्टिंग से मिला इशारा। जानें सभी डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Nov 21, 2023, 07:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy S24 Ultra भारत में होने वाला है लॉन्च
  • फोन मॉडल नंबर SM-S928B/DS के साथ BIS पर हुआ लिस्ट
  • फोन में मिलेगा 200MP कैमरा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S24 सीरीज की लॉन्च डेट हाल ही में लीक हुई है। लीक की मानें, तो यह सीरीज 17 जनवरी 2023 को लॉन्च की जाएगी। कंपनी इस सीरीज में Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra फोन लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकता है। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा सीरीज का प्रीमियम फोन होगा, जिसमें इम्प्रूव्ड 200MP प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता

Mysmartprice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-S928B/DS के साथ BIS पर लिस्ट हुआ है। बीआईएस लिस्टिंग फोन के भारत लॉन्च के संकेत देती है। हालांकि, फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की गई है। news और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका

आपको बता दें, हाल ही में एक अन्य लीक में Samsung Galaxy S24 सीरीज की लॉन्च डेट और सेल डेट की डिटेल्स रिवील की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज 17 जनवरी 203 को लॉन्च होगी। वहीं, लॉन्च के दिन से ही फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। प्री-ऑर्डर वाले डिवाइस की सेल 26 जनवरी से 30 जनवरी के बीच शुरू होगी। वहीं, 30 जनवरी से सभी यूजर्स के लिए सेल उपलब्ध करा दी जाएगी। news और पढें: Amazon Great Indian Festival 2025 सेल Prime मेंबर्स के लिए Live, Top-5 Smartphones Deals को बिल्कुल न करें मिस

Samsung Galaxy S24 series leak specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के फोन से जुड़ी फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि इस बार कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में iPhone 15 Pro मॉडल्स की तरह टाइटेनियम फ्रेम देने वाली है। साथ ही हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के प्रोसेसर की जानकारी सामने आई थी। अल्ट्रा फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। वहीं, कुछ मार्केट में इसे Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसमें 16GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज दी जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए के लिए सैमसंग के फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 200MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा-वाइड, 50MP का पेरिस्कोर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।