
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन डिवाइस है। यह फोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लेटेस्ट लीक में फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो सैमसंग के इस फोन में 6.78 इंच का Quad HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। जैसे कि हमने बताया इस फोन से जुड़ी जानकारियां पिछले काफी समय से सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले ही जानकारी मिली थी कि यह फोन दो प्रोसेसर वेरिएंट में दस्तक देगा, जिसमें Exynos 2400 और Snapdragon 8 Gen 3 मॉडल शामिल होंगे। इसके साथ ही फोन में 16GB तक RAM के ऑप्शन मिलेंगे। इतना ही नहीं फोन में 200MP का कैमरा भी मिल सकता है।
Ice Universe टिप्सटर ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए Samsung Galaxy S24 Ultra फोन के डिस्प्ले फीचर्स की जानकारी दी है। लीक की मानें, तो सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फ्लैट Quad HD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 3120 x 1440 पिक्सल होगा। इसके साथ डिस्प्ले में 2,500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मौजूद होगी।
पुरानी लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग कंपनी इस फोन को दो प्रोसेसर वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। कुछ जगहों पर यह फोन Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, तो कहीं इसे Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 1 x Cortex-X4 प्राइम कोर, 3x Cortex-A7XX परफोर्मेंस कोर, जिसकी स्पीड 3.15GHz होगी। इसके अलावा, 2 x Cortex-A7XX दिया जाएगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.96GHz होगी। 2 x Cortex-A5XX की क्लॉक स्पीड 2.27GHz होगी। इसके साथ फोन में 16GB LPDDR5x RAM मिलेगा, जिसके साथ 1TB स्टोरेज शामिल होगी।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड, 10MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का पेरिस्कोर सेंसर शामिल होगा। पेरिस्कोप सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम के साथ मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 25W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। इस फोन का डायमेंशन 162.3 x 79 x 8.6mm होगा, जिसका वजन 233 ग्राम हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language