
Samsung Galaxy S24 FE पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि यह Samsung Galaxy S24 FE फोन Global Certification Forum (GCF) सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि इस लिस्टिंग में सैमसंग के अन्य डिवाइस जैसे Galaxy Tab S10 Plus 5G और Galaxy Tab S10 Ultra 5G को भी देखा गया है। उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई किफायती फोन के साथ-साथ नए टैब्स भी मार्केट में दस्तक दे सकते हैं। जानें डिटेल्स।
MySmartPrice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy S24 FE, Galaxy Tab S10 Plus 5G और Galaxy Tab S10 Ultra 5G को Global Certification Forum (GCF) सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। फोन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई फोन जीसीएफ सर्टिफिकेशन साइट पर SM-S721B/DS मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है। सर्टिफिकेशन के मुताबिक, यह फोन n1, n2, n3, n5, n8, n20, n28, n38, n40, n41, n66, n77 और n78 5G बैंड के साथ दस्तक देगा। यह फोन 5G, 4G LTE, WCDMA और GSM कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है।
अन्य लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.11 GHz की होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। फोन की बैटरी 4565mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
फिलहाल, Samsung ने Galaxy S24 FE फोन की लॉन्च डेट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी आने वाले महीनों में इस फोन की लॉन्च डिटेल्स भी रिवील कर देगी। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Galaxy S24 सीरीज को भारत में पेश किया था। Galaxy S24 FE की बात करें, तो यह इस सीरीज का सबसे किफायती मॉडल होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language