
Samsung Galaxy S24 FE फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। यह फोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लेटेस्ट लीक में फोन की कीमत सामने आ गई है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग का यह फोन 6.7 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इससे पहले कंपनी ने Samsung Galaxy S23 FE फोन को 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया था। वहीं, नया फोन Exynos चिप से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में चार कलर ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें Graphite, Mint, Yellow और Blue है।
Lupin नाम के टिप्सटर ने Samsung Galaxy S24 FE फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक कर दी है। टिप्सटर की मानें, तो फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €749 (लगभग 69,306 रुपये) होगी। वहीं, 256GB स्टोरेज मॉडल €809 (लगभग 74,861 रुपये) में आएगा। यह दाम यूरोप का है। फिलहाल, यह लीक कीमत है। उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी लॉन्च के वक्त फोन को इससे ज्यादा कीमत में पेश कर सकती है। जैसे कि हमने बताया फोन में चार कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं, जिसमें Graphite, Mint, Yellow और Blue शामिल होंगे।
Samsung Galaxy S24 FE फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। यह Galaxy Fan Edition का सबसे बड़ा स्क्रीन साइज होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 या फिर Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 8MP का टेलीफोटो सेंसर और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language