
Samsung Galaxy S23 सीरीज 1 फरवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च होगी। हाल ही में लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए थे। वहीं, अब इस डिवाइस के रिटेल बॉक्स और डिवाइस की तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है। इस लीक के जरिए फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन की जानकारी रिवील हुई है।
Slashleaks की साइट पर Samsung Galaxy S23 Ultra के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें लीक की गई हैं। इन तस्वीरों में रिटेल बॉक्स के साथ-साथ सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन भी देखा जा सकता है।
#Samsung – #GalaxyS23Ultra – Alleged Samsung Galaxy S23 Ultra already up to sell at Nicaraguans retail store https://t.co/UoV0AERAAN pic.twitter.com/KH8PNf2lnj
— /LEAKS (@Slashleaks) January 21, 2023
लीक तस्वीरों से जानकारी मिली है कि सैमसंग का यह प्रीमियम डिवाइस चार कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, जो होंगे Black, Pink, Beige और Green। इसके अलावा, डिवाइस में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलेगी।
लीक के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन फोन में 6.8 इंच का 2X Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और इसमें Gorilla glass victus 2 प्रोटेक्शन मिलेगी। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ LPDDR5 RAM मिलेगी। फोन Android 13-बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 200MP HP2 का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो कि OIS सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 10MP का तीसरा और 10MP का चौथा कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होगा। वॉटर रसिस्टेंस के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language