Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 18, 2023, 12:48 PM (IST)
Samsung Galaxy S23 सीरीज 1 फरवरी को Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। ऑफिशियल लॉन्च में बस कुछ दिन पहले अब इस सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स सामने आ गई हैं। आइए जानते हैं क्या होगी इन स्मार्टफोन्स की कीमत। और पढें: Samsung Galaxy S23 सीरीज के सभी फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, Amazon से खरीदने पर मिलेगा फायदा
9to5google की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन की कीमत ऑस्ट्रेलिया में $1,350 (लगभग 77,140 रुपये) होगी। वहीं, Samsung Galaxy S23+ फोन को $1,650 (लगभग 94,280 रुपये) में पेश किया जाएगा। Samsung Galaxy S23 Ultra इस सीरीज का सबसे प्रीमियम डिवाइस होगा, जिसकी कीमत $1,950 (लगभग 1.11 लाख रुपये) होगी। यह सभी कीमतें डिवाइस के बेस वेरिएंट की होंगी। और पढें: Samsung Galaxy S23 5G Series सीरीज पर धाकड़ ऑफर, 200MP कैमरा फोन पर पाएं फ्लैट 8000 का Discount
रिपोर्ट की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 फोन में 6.1 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। एस23 प्लस वेरिएंट में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों ही डिवाइस के डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन के साथ आएंगे, जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। साथ ही दोनों ही डिवाइस में HDR10+ सपोर्ट और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन्स के फ्रंट साइड में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन्स के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस लगा मिल सकता है। सीरीज के प्रीमियम फोन Galaxy S23 Ultra में 200MP का मेन कैमरा मिल सकता है। डिवाइस में बेहतर बैटरी, चार्जिंग स्पीड और अच्छा डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी और S23+ में इससे बड़ा बैटरी पैक 4700mAh मिलेगा। दोनों फोन्स 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। अल्ट्रा फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में Apple जैसा Satellite Communication फीचर भी मिलने वाला है, जिसके लिए कंपनी Iridium satellite network के साथ मिलकर काम कर रही है।