22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S23 Series के सभी मॉडल की कीमत लीक, जानें कितना महंगा होगा फोन

Samsung Galaxy S23 Series को अगले महीने 1 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के सभी मॉडल की कीमत लॉन्च से पहले सामने आई है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 25, 2023, 02:40 PM IST

Samsung-Galaxy-S23-Series-1

Samsung Galaxy S23 Series के सभी मॉडल की कीमत सामने आ गई है। सैमसंग की यह अपकमिंग प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज अगले महीने 1 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। 1 फरवरी को आयोजित होने वाले Galaxy Unpacked Event में Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra को पेश किया जाएगा। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के कैमरा मॉड्यूल में बड़ा अपग्रेड्स देखने को मिलेगा। पहली बार सैमसंग 200MP कैमरा सेंसर के साथ फोन लॉन्च करेगा।

Samsung Galaxy S23 Series के सभी मॉडल पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy S22 सीरीज के मुकाबले 100 यूरो (करीब 9,000 रुपये) महंगे हो सकते हैं। कुछ दिन पहले इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy S23 Ultra का रिटेल बॉक्स सामने आया था, जिसमें फोन के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत लीक हुई थी। इस वेरिएंट को 1,400 डॉलर (लगभग 1,13,400 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।

लीक हुई कीमत

दक्षिण कोरियाई कंपनी की अपकमिंग Galaxy S23 सीरीज के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 950 यूरो (लगभग 84,416 रुपये) होगी, जो पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S22 के 850 यूरो (75,540 रुपये) के मुकाबले 100 यूरो (लगभग 9,000 रुपये) ज्यादा होगी। वहीं, Galaxy S23+ की शुरुआती कीमत 1,100 यूरो (लगभग 97,744 रुपये) होगी, जो पिछले साल आए Galaxy S22+ की शुरुआती कीमत 950 यूरो (लगभग 84,416 रुपये) से करीब 13,000 रुपये ज्यादा होगी। जबकि, इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy S23 Ultra 1,399 यूरो (लगभग 1.24 लाख रुपये) होगी, जो पिछले साल आए Galaxy S22 Ultra के मुकाबले 150 यूरो (लगभग 13,328 रुपये) ज्यादा होगी।

क्या होंगे फीचर्स?

Samsung Galaxy S23 Series के फीचर्स की बात करें तो इसका बेस मॉडल 6.1 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं, Galaxy S23 Plus में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। जबकि S23 Ultra में 6.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। तीनों फोन के डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। इस सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

TRENDING NOW

सैमसंग की अपकमिंग सीरीज के अल्ट्रा मॉडल के कैमरे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें 200MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा वाइड, 10MP का टेलीफोटो और 10MP का एक और कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। तीनों फोन में 45W वायर्ड और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है और ये Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 के साथ आएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language