01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy G Fold नाम के साथ आएगा तीन बार मुड़ने वाला फोन! लॉन्च टाइमलाइन लीक

Samsung Galaxy G Fold कंपनी का तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन होगा। फोन के नाम के साथ लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स की डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है।

Published By: Manisha

Published: Feb 04, 2025, 06:37 PM IST

Samsung (26)

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान कंपनी ने पिछले महीने लेटेस्ट फ्लैगशिप Samsung Galaxy S25 Series को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी का ट्राई-फोल्ड फोन सुर्खियों में आना शुरू हो गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस ट्राई-फोल्ड फोन के नाम व लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस उोन को इसी साल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में तीन डिस्प्ले मिलेंगे। प्राइमरी डिस्प्ले 9.96 इंच का हो सकता है। वहीं, इंटरनल डिस्प्ले 7.6 इंच का होगा। फुली फोल्ड होने पर फोन में 6.54 इंच की स्क्रीन मिलेगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Yuex1122 नाम के ब्लॉगर ने इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि Samsung कंपनी अपने लेटेस्ट ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को Galaxy G Fold नाम देने वाली है। कहा जा रहा है कि यह नाम फोन के फोल्डिंग डिजाइन पर बेस्ड हो सकता है। इन फोन की इंटरनल डिस्प्ले को यूजर्स दो बार फोल्ड कर सकेंगे।

Samsung Galaxy G Fold Leak Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy G Fold फोन में तीन बार मुड़ने वाला डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले का साइज ऑनलाइन लीक हो गया है। लीक की मानें, तो फोन में 9.96 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगा। एक बार फोल्ड होने पर फोन में 7.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, दो बार फोल्ड होने पर फोन में 6.54 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन

लीक की मानें, तो इस फोन का भार Huawei Mate XT के समान होने वाला है। फोन का वजन 298g ग्राम हो सकता है। हालांकि, यह फोन Huawei की तुलना में थोड़ा मोटा हो सकता है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy G Fold launch timeline

लीक की मानें, तो कंपनी Samsung Galaxy G Fold फोन को साल 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। पुरानी लीक्स में कहा गया था कि कंपनी इस फोन को साल 2026 में लेकर आ सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language