comscore

Samsung Galaxy A54 5G के बाद आएगा Samsung Galaxy F54 5G फोन! BIS सर्टिफिकेशन से मिला इशारा

Samsung Galaxy A54 5G के बाद भारत में Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन दस्तक दे सकता है। यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है।

Published By: Manisha | Published: Mar 16, 2023, 07:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy F42 5G का सक्सेसर होगा Samsung Galaxy F54 5G
  • मॉडल नंबर SM-E546B/DS वाला सैमसंग फोन BIS पर हुआ स्पॉट
  • भारत में आज लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A54 5G
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung कंपनी ने आज भारत में अपने दो 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो हैं- Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54। वहीं, अब लगता है कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार मेंएक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, यह फोन F सीरीज का हिस्सा होगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो Samsung Galaxy F54 स्मार्टफोन को BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। बीआईएस सर्टिफिकेशन से फोन के भारत लॉन्च के संकेत मिलते हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: 108MP बैक, 32MP सेल्फी और 6000mAh बैटरी वाले Samsung फोन पर धमाकेदार Discount, Amazon का Offer न करें मिस

Samsung Galaxy F54 BIS certification

91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है मॉडल नंबर SM-E546B/DS के साथ नया Samsung फोन BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग पर फोन का नाम लिस्ट नहीं था, लेकिन माना जा रहा है कि यह Samsung Galaxy F54 5G फोन होगा। नाम से समझ आता है कि यह फोन मौजूदा Samsung Galaxy F42 का सक्सेसर होगा। फिलहाल फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और न ही कंपनी ने इससे जुड़ी कोई ऑफिशियल डिटेल्स रिवील की है। news और पढें: 108MP कैमरे वाले Samsung को खरीदने के लिए लगी होड़, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

अटकलें लगाई जा सकती है कि यह कंपनी का मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन होगा। अन्य F सीरीज फोन की तरह इस फोन की बिक्री भी Flipkart पर उपलब्ध हो सकती है।

Samsung Galaxy F42 5G स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F42 5G फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 6.6-inch FHD+ Infinity-V LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB व 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मौजूद है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है। फोन का डायमेंशन 167.2 x 76.4 x 9.0mm है।

Samsung Galaxy A54 5G Specifications

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने आज भारत में लेटेस्ट Samsung Galaxy A54 5G फोन लॉन्च किया है। इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.4 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन के बैक में ग्लास बैक डिजाइन और IP67 रेटिंग मिलती है।