
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Samsung Galaxy Book 4 सीरीज से जुड़ी लीक्स सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी इस सीरीज के तहत 5 लैपटॉप मॉडल्स लॉन्च करेगी। इस सीरीज में Samsung Galaxy Book 4, Galaxy Book 4 360, Galaxy Book 4 360 Pro, Galaxy Book 4 Pro और Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप्स शामिल होंगे। सिर्फ लैपटॉप मॉडल्स ही नहीं बल्कि लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इनके फीचर्स जुड़ी डिटेल्स भी रिवील की गई है। यहां जानें पूरी डिटेल।
Windows Report की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी अगले साल Samsung Galaxy Book 4 सीरीज में 5 लैपटॉप मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। इन लैपटॉप में Samsung Galaxy Book 4, Galaxy Book 4 360, Galaxy Book 4 360 Pro, Galaxy Book 4 Pro और Galaxy Book 4 Ultra शामिल होंगे। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 और बुक 4 360 मॉडल्स में 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, ये लैपटॉप Intel Core 5 processor 120U प्रोसेसर से लैस होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ही लैपटॉप में 8GB RAM दी जाएगी। स्टोरेज के मामले में दोनों लैपटॉप अलग होंगे। Samsung Galaxy Book 4 में 512GB स्टोरेज मिल सकती है, जबिक 360 मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है।
Samsung Galaxy Book 4 Pro में 14 इंच का WQXGA डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 2880 x 1800 पिक्सल होगा। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel Core 7 processor (155U) प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी जा सकती है।
Galaxy Book 4 Pro 360 और Galaxy Book 4 Ultra की बात करें, तो इनमें 16 इंच का WQXGA डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 2880 x 1800 पिक्सल होगा। यह दोनों ही टच डिस्प्ले होंगे। 36 मॉडल Intel Core 7 processor (155U) से लैस होगा, जबकि अल्ट्रा Intel Core 9 processor (185H) प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। 360 मॉडल में 16GB RAM दी जाएगी, जबकि अल्ट्रा वेरिएंट 32GB RAM के साथ दस्तक देगा।
स्पेसिफिकेशन के अलावा, लीक में सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 सीरीज की लॉन्च कारीख को लेकर किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की गई है। माना जा रहा है कि इसे अगले साल 2024 में Galaxy S24 सीरीज लॉन्च के साथ Galaxy Unpacked इवेंट पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language