28 Jun, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A05 फोन की कीमत हुई लीक, 15 हजार से कम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Samsung Galaxy A05s के बाद जल्द ही भारत में Samsung Galaxy A05 फोन लॉन्च हो सकता है। इस फोन की कीमत और फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। जानें डिटेल।

Published By: Manisha

Published: Oct 25, 2023, 09:08 PM IST

Samsung Galaxy A05

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A05 फोन की कीमत भारत में लीक
  • कीमत के साथ फीचर्स हुए लीक
  • फोन की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है

Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन लॉन्च के बाद अब कंपनी भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy A05 फोन लाने की तैयारी में है। फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। लॉन्च डेट रिवील होने से पहले इस फोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक में टिप्सटर ने फोन की भारतीय कीमत और कुछ प्रमुख फीचर्स की डिटेल्स दी है। लीक की मानें, तो सैमसंग का यह बजट फोन 15 हजार से कम की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन 50MP कैमरा से लैस होगा।

Samsung Galaxy A05 Price in India

Sudhanshu Ambhore ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। टिप्सटर की मानें, तो यह फोन दो वेरिएंट्स में दस्तक देगा। फोन के 4GB RAM और 64GB RAM स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये होगी। वहीं, फोन का 6GB RAM और 128GB RAM स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में दस्तक देगा।

Samsung Galaxy A05 Specifications

जैसे कि हमने बताया फोन के फीचर्स की डिटेल्स भी टिप्सटर ने लीक की है। लीक की मानें, तो इस फोन में 6.7 इंच का LCD, HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz का होगा। इसके अलावा, यह Mediatek Helio G85 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा और 2MP कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8MP कैमरा के साथ आ सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 13 बेस्ड One UI Core 5.1 पर काम करेगा। इसके अलावा, इस फोन को 2 एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट प्राप्त होंगे।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy A05s India launch

Samsung Galaxy A05s फोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। इस फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, 50MP कैमरा, 13MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language