Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 02, 2026, 03:11 PM (IST)
Samsung Freestyle+
Samsung ने CES 2026 से पहले अपना नया पोर्टेबल प्रोजेक्टर Freestyle+ लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार, यह प्रोजेक्टर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो आसानी से कहीं भी पोर्टेबल स्क्रीन का आनंद लेना चाहते हैं। Samsung ने बताया कि Freestyle+ में AI के जरिए कई नई पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन सुविधाएं दी गई हैं। इन फीचर्स का मुख्य उद्देश्य प्रोजेक्टर को अपने आस-पास के माहौल के अनुसार ऑटोमैटिकली एडजस्ट करना है। और पढें: CES 2025: Samsung ने Vision AI टेक्नोलॉजी से उठाया पर्दा, मिलेंगे कई खास फीचर
नई Freestyle+ में AI OptiScreen फीचर दिया गया है, जिसमें चार मुख्य सुविधाएं शामिल हैं 3D ऑटो कीस्टोन, रियल-टाइम फोकस, स्क्रीन फिट और वॉल कैलिब्रेशन। Samsung का दावा है कि ये फीचर्स प्रोजेक्टर के फोकस, कीस्टोन सुधार और स्क्रीन अलाइनमेंट को ऑटोमैटिकली एडजस्ट कर देते हैं। इसका मतलब है कि चाहे प्रोजेक्टर दीवार, छत या किसी असमान सतह पर रखा हो, छवि हमेशा सही तरीके से दिखाई देगी। इससे यूजर्स को अलग-अलग जगहों पर सेटअप करने में आसानी होगी।
इस प्रोजेक्टर में Samsung ने Vision AI Companion नाम का पर्सनल AI प्लेटफॉर्म भी जोड़ा है। यह Bixby वर्चुअल असिस्टेंट को ग्लोबल पार्टनर्स के AI सर्विस के साथ जोड़ता है। इसका फायदा यह है कि यूजर स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट से बातचीत कर सकते हैं और AI के जरिए स्मार्ट कंट्रोल का अनुभव ले सकते हैं। इसके अलावा Freestyle+ की ब्राइटनेस भी बढ़ा दी गई है, इसका 430 ISO ल्यूमेंस लैम्प पिछले मॉडल की तुलना में लगभग दो गुना ब्राइट है।
डिजाइन की बात करें तो यह प्रोजेक्टर सिलिंडर शेप में है और इसमें रोटेटिंग स्टैंड है, जिससे इसे किसी भी एंगल पर बिना एक्सट्रा माउंट या ट्राइपॉड के रखा जा सकता है। ऑडियो के लिए इसमें 360-डिग्री स्पीकर दिया गया है और Q-Symphony फीचर की मदद से यह Samsung के कम्पैटिबल साउंडबार के साथ भी सिंक हो जाता है। सॉफ्टवेयर के मामले में Freestyle+ Smart TV प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर को स्ट्रीमिंग ऐप्स, Samsung TV Plus और Samsung Gaming Hub का लाभ मिल सके, बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस के। Samsung ने बताया कि Freestyle+ को CES 2026 में प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि इसकी कीमत और उपलब्धता अभी घोषित नहीं हुई है।