Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 02, 2026, 04:03 PM (IST)
Samsung Exynos 2800
सैमसंग अपने मोबाइल चिपसेट रणनीति में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। ताजा रिपोर्ट्स और एक मशहूर टिप्स्टर के दावों के अनुसार, कंपनी आने वाले Exynos 2800 चिपसेट में फिर से अपने खुद के बनाए गए CPU और GPU Core का इस्तेमाल कर सकती है अगर ऐसा होता है तो यह सैमसंग के लिए एक अहम कदम होगा क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से कंपनी अपने फ्लैगशिप Exynos प्रोसेसर में स्टैंडर्ड ARM CPU कोर और AMD के RDNA-बेस्ड GPU का यूज कर रही थी। यह बदलाव सैमसंग को फिर से अपने Galaxy स्मार्टफोन्स के लिए ज्यादा कस्टम और ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस देने का मौका दे सकता है।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Smart Chip Guide नाम के टिप्स्टर का कहना है कि Samsung एक बार फिर अपने खुद के चिप डिजाइन पर लौटने की सोच रहा है। कंपनी चाहती है कि Galaxy स्मार्टफोन्स के लिए CPU और GPU Core खुद डिजाइन करे, न कि पूरी तरह बाहर की कंपनी पर निर्भर रहे पहले भी Samsung ने अपने कस्टम ‘Mongoose’ CPU Core बनाए थे लेकिन कम परफॉर्मेंस और ज्यादा पावर खपत की वजह से ये सफल नहीं हो पाए। इसी कारण कंपनी ने इन Core को बंद कर दिया और अमेरिका के ऑस्टिन में मौजूद उस टीम को भी खत्म कर दिया, जो इन पर काम कर रही थी। इसके बाद Samsung ने ARM के तैयार (रेडीमेड) डिजाइन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung फिर से खुद का CPU और GPU बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने पर विचार कर रहा है ताकि उसके Galaxy डिवाइसेज ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दे सकें।
अब खबरें आ रही हैं कि Samsung अपने नए Exynos 2800 चिपसेट के साथ फिर से खुद के बनाए हुए CPU और GPU Core इस्तेमाल कर सकता है मतलब यह कि कंपनी दोबारा अपने इन-हाउस डिजाइन पर भरोसा करने की सोच रही है हालांकि अभी तक Samsung ने इस चिपसेट, इसके डिजाइन या इसे किस टेक्नोलॉजी से बनाया जाएगा, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल के सालों में Samsung के सेमीकंडक्टर डिविजन को नई मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का फायदा मिला है खासतौर पर 2nm Gate-All-Around (GAA) प्रोसेस को आने वाले Exynos Chips के लिए बहुत अहम माना जा रहा है। इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से चिप ज्यादा तेज चलेगी और कम बैटरी खर्च करेगी यानी परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों बेहतर हो सकती हैं।
दिलचस्प बात यह है कि सैमसंग ने हाल ही में Exynos 2600 को पेश किया है, जिसे दुनिया का पहला 2nm प्रोसेस पर बना मोबाइल SoC बताया जा रहा है। यह चिप CPU, GPU और NPU को एक ही कॉम्पैक्ट पैकेज में जोड़ती है, जिससे AI और गेमिंग परफॉर्मेंस बेहतर होने का दावा किया गया है। इसके साथ ही इसमें Heat Pass Block नाम की नई थर्मल टेक्नोलॉजी दी गई है, जो हीट ट्रांसफर को बेहतर बनाकर तापमान को नियंत्रित करने में मदद करती है और थर्मल रेजिस्टेंस को करीब 16 प्रतिशत तक कम कर सकती है।