19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung ने लॉन्च किया नया सुपरफास्ट मोबाइल प्रोसेसर, इस फोन में आएगा सबसे पहले

सैमसंग ने अपना अब तक का सबसे ताकतवर मोबाइल प्रोसेसर Exynos 2500 लॉन्च कर दिया है। यह 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है और AI, गेमिंग, कैमरा, 5G से लेकर सैटेलाइट कॉल तक कई दमदार फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं प्रोसेसर सबसे पहले किस फोन में देखने को मिलेगा।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 23, 2025, 07:44 PM IST

Samsung Exynos 2500 Launched
Samsung Exynos 2500 Launched

सैमसंग ने एक नया धमाकेदार मोबाइल प्रोसेसर Exynos 2500 लॉन्च किया है, जो कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस चिपसेट माना जा रहा है। यह प्रोसेसर 3nm टेक्नोलॉजी से बना है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी दोनों में जबरदस्त सुधार हुआ है। इसमें AI से लेकर गेमिंग, कैमरा और 5G तक हर फीचर को पहले से और पावरफुल बनाया गया है। खास बात ये है कि यह बिना नेटवर्क के भी सैटेलाइट से इमरजेंसी कॉल और मैसेज भेजने में सक्षम है। माना जा रहा है कि यह चिप सबसे पहले Galaxy Z Flip 7 में देखने को मिलेगा।

पहली बार 3nm टेक्नोलॉजी पर बना Samsung का चिपसेट

सैमसंग ने अपना नया मोबाइल प्रोसेसर Exynos 2500 लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला ऐसा चिपसेट है जो 3nm (नैनोमीटर) Gate-All-Around (GAA) टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से प्रोसेसर न सिर्फ ज्यादा पावरफुल होता है, बल्कि कम गर्म होता है और बैटरी की भी बचत करता है। कंपनी के मुताबिक, Exynos 2500 की CPU परफॉर्मेंस पिछले चिपसेट Exynos 2400 से 15% ज्यादा है और इसमें AI की परफॉर्मेंस भी 39% बेहतर है। माना जा रहा है कि यह प्रोसेसर सबसे पहले अगले महीने आने वाले Samsung Galaxy Z Flip 7 में देखने को मिलेगा।

दमदार CPU और शानदार गेमिंग ग्राफिक्स के साथ आया नया प्रोसेसर

Exynos 2500 में कुल 10 कोर वाला CPU है जो 1+7+2 क्लस्टर में बंटा हुआ है। इसमें एक Cortex-X5 कोर है जो 3.3GHz पर चलता है, दो Cortex-A725 कोर 2.74GHz पर, पांच Cortex-A725 कोर 2.36GHz पर और दो Cortex-A520 कोर 1.8GHz पर काम करते हैं। यह प्रोसेसर LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करता है, जिससे मोबाइल की स्पीड और स्टोरेज दोनों बेहतर होते हैं। इसमें नया Xclipse 950 GPU भी है, जो AMD की RDNA 3 टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इससे गेम्स में 28% बेहतर फ्रेम रेट और हार्डवेयर-आधारित रीयल-टाइम रे-ट्रेसिंग सपोर्ट मिलता है।

कैमरा, डिस्प्ले और AI पर भी बेहतर सपोर्ट

इस नए चिपसेट में जबरदस्त कैमरा सपोर्ट भी दिया गया है। यह 320 मेगापिक्सल तक के कैमरा सेंसर को सपोर्ट करता है या फिर ड्यूल कैमरा सेटअप (64MP + 32MP) के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में यह 8K 30fps या 4K 120fps पर रिकॉर्डिंग कर सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो यह 4K 120Hz या QHD+ 144Hz रिफ्रेश रेट तक के डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 59 TOPS वाला NPU है जो ऑन-डिवाइस AI टास्क को 39% तेज बनाता है। इससे स्मार्टफोन AI बेस्ड फीचर्स जैसे इमेज प्रोसेसिंग और वॉयस रिकग्निशन में काफी फास्ट होगा।

TRENDING NOW

कनेक्टिविटी के मामले में है सुपर एडवांस

कनेक्टिविटी के मामले में Exynos 2500 काफी एडवांस है। इसमें 5G (12.1Gbps तक स्पीड), 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, और USB 3.2 Type-C का सपोर्ट दिया गया है। खास बात यह है कि यह चिपसेट Low Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट्स से डायरेक्ट कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है, जिससे इमरजेंसी कॉल्स और मैसेज बिना नेटवर्क के भी किए जा सकेंगे। सैमसंग ने यह भी कन्फर्म किया है कि Exynos 2500 अब मास प्रोडक्शन में है, यानी आने वाले फ्लैगशिप फोन्स में इसे जरूर देखने को मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language