comscore

Samsung CES 2026 में पेश करेगा नया स्मार्ट ऑडियो इकोसिस्टम, इन खास Devices पर होगा सबसे ज्यादा फोकस

Samsung CES 2026 में अपने नए स्मार्ट ऑडियो इकोसिस्टम को पेश करने वाला है। इस बार कंपनी सिर्फ टीवी साउंड तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि Wi-Fi स्पीकर्स और अपडेटेड Q-Series साउंडबार्स के जरिए घर में शानदार और स्मार्ट म्यूजिक एक्सपीरियंस देगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 29, 2025, 03:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने ऐलान किया है कि वह CES 2026 में अपनी 2026 होम ऑडियो रेंज को पेश करेगा, जिसमें स्मार्ट और कनेक्टेड साउंड एक्सपीरियंस पर खास फोकस रहेगा। यह इवेंट 6 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक Las Vegas में आयोजित होगा। इस बार Samsung सिर्फ टीवी के लिए साउंड एक्सेसरीज तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि अपने ऑडियो इकोसिस्टम को और बड़ा करने जा रहा है। कंपनी दो नए Wi-Fi स्पीकर्स और अपडेटेड Q-Series साउंडबार्स को शोकेस करेगी फिलहाल Samsung ने इन प्रोडक्ट्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है लेकिन CES 2026 शुरू होते ही इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है। news और पढें: इंडिया में लॉन्च हुआ Samsung का ‘AI Home’, लाइट, AC, वॉशिंग मशीन सब होगा सुपर स्मार्ट

Music Studio 5 और Music Studio 7 Wi-Fi स्पीकर्स में क्या खास है?

इस इवेंट की सबसे बड़ी झलक होंगी Samsung की नई Music Studio 5 और Music Studio 7 Wi-Fi Speakers, Samsung के मुताबिक ये स्पीकर्स न सिर्फ दमदार साउंड देंगे बल्कि घर के इंटीरियर में भी आसानी से घुल-मिल जाएंगे। इनका डिजाइन ऐसा रखा गया है कि ये Samsung टीवी और साउंडबार्स के साथ बिना किसी परेशानी के कनेक्ट हो सकें, वहीं इन्हें स्टैंडअलोन म्यूजिक सिस्टम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है यानी म्यूजिक सुनना हो या रोजमर्रा का ऑडियो, दोनों के लिए ये स्पीकर्स परफेक्ट हैं। news और पढें: Bluetooth Speakers Under 2000 on Amazon: तगड़ी साउंड वाले टॉप-5 स्पीकर, कीमत 2 हजार से कम

Music Studio 7 और Music Studio 5 में क्या अंतर है?

Music Studio 7 को ज्यादा इमर्सिव साउंड के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें फ्रंट और टॉप-फायरिंग ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो बड़ा और चौड़ा साउंडस्टेज तैयार करते हैं। Samsung का कहना है कि यह हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो को सपोर्ट करता है और Q-Symphony टेक्नोलॉजी के जरिए Samsung TV और साउंडबार्स के साथ वायरलेस तरीके से जुड़ सकता है। इससे यूजर्स को स्टीरियो या सराउंड साउंड का बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं Music Studio 5 थोड़ा कॉम्पैक्ट और गैलरी-स्टाइल डिजाइन के साथ आता है, जो उन लोगों के लिए है जो बैलेंस्ड साउंड चाहते हैं लेकिन कमरे में भारी स्पीकर नहीं रखना चाहते। दोनों स्पीकर्स Wi-Fi और Bluetooth स्ट्रीमिंग, वॉयस कंट्रोल और SmartThings ऐप सपोर्ट के साथ आएंगे। news और पढें: 1 हजार से कम के बेस्ट स्पीकर, मिलेगी धांसू साउंड

Samsung की नई Q-Series साउंडबार्स में क्या नए फीचर्स मिलेंगे?

नए स्पीकर्स के साथ-साथ Samsung अपनी अपडेटेड Q-Series साउंडबार्स भी पेश करेगा। इसका फ्लैगशिप मॉडल HW-Q990H, Sound Elevation जैसी नई टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जिससे डायलॉग्स ज्यादा साफ सुनाई देंगे। इसमें Auto Volume फीचर भी दिया गया है, जो अलग-अलग कंटेंट के दौरान आवाज को बैलेंस रखता है। इसके अलावा HW-QS90H नाम का नया ऑल-इन-वन साउंडबार भी दिखाया जाएगा, जिसमें सराउंड साउंड और बास एक ही यूनिट में मिलेगा। इसमें लगे स्मार्ट सेंसर्स यह पहचान लेते हैं कि साउंडबार दीवार पर लगा है या टेबल पर रखा गया है और उसी हिसाब से साउंड अपने-आप एडजस्ट हो जाता है।