comscore

कौन हैं भारतीय मूल के सबीह खान? UP में हुआ था जन्म अब Apple के बने COO, टिम कुक ने भी की जमकर तारीफ

Apple ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया COO बनाया है। मुरादाबाद में जन्मे सबीह ने मेहनत और लगन से दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में ऊंचा मुकाम हासिल किया है। टिम कुक ने भी उनके काम की खूब तारीफ की है।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 09, 2025, 01:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने 8 जुलाई को भारतीय मूल के सबीह खान को कंपनी का नया Chief Operating Officer (COO) नियुक्त किया हैवे अब Jeff Williams की जगह लेंगे, जो इस साल के अंत में रिटायर हो रहे हैं। कंपनी ने इसे “लंबे समय से तय की गई योजना” के तहत एक बड़ी लीडरशिप ट्रांजिशन बताया है। सबीह खान करीब 30 साल से Apple में काम कर रहे हैं और कंपनी की ग्लोबल सप्लाई चेन और सस्टेनेबिलिटी पॉलिसी के निर्माण में उनका अहम योगदान रहा है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

कौन हैं सबीह खान और भारत से क्या है कनेक्शन

सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में हुआ था। जब वे 10 साल के थे, तब उनका परिवार सिंगापुर चला गया। वहीं उन्होंने पढ़ाई की शुरुआत की और आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University) से इकनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया और फिर रेंसलेयर पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त कीशुरुआत में सबीह ने GE Plastics कंपनी में काम किया, जो अब SABIC के नाम से जानी जाती हैवहां वे एप्लीकेशन डेवलेपमेंट इंजीनियर के तौर पर काम करते थे।

30 साल पहले Apple से जुड़े थे सबीह खान

साल 1995 में सबीह खान ने Apple कंपनी में काम करना शुरू कियातब से लेकर अब तक उन्होंने कंपनी के साथ लगभग 30 सालों का लंबा सफर तय किया है। इस दौरान उन्होंने Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई। साल 2019 में उन्हें ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में प्रमोट किया गया, जहां उन्होंने ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए कई अहम कदम उठाए।

टिम कुक ने की जमकर तारीफ

Apple के CEO टिम कुक ने सबीह खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा किसबीह एक शानदार रणनीतिकार (Brilliant Strategist) हैं और Apple की सप्लाई चेन को खड़ा करने में उनकी अहम भूमिका रही है।” टिम कुक ने आगे कहा, “वे दिल और मूल्यों के साथ नेतृत्व करते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वो एक बेहतरीन COO साबित होंगे।” सबीह ने Apple की कार्बन फुटप्रिंट को 60 प्रतिशत तक घटाया और प्रोडक्शन को अमेरिका तक विस्तार देने में मदद की।

नए COO के रूप में क्या होगी जिम्मेदारी

COO यानी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनने के बाद अब सबीह खान Apple के प्रोडक्शन, प्लानिंग, लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन, प्रोडक्ट क्वालिटी और ग्लोबल फैक्ट्री कर्मचारियों के अधिकारों की देखरेख करेंगेइसके साथ ही वो पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़े मिशनों पर भी काम जारी रखेंगेइससे पहले ये जिम्मेदारी जेफ विलियम्स के पास थी, जो अब रिटायरमेंट से पहले कुछ महीनों तक डिजाइन टीम और Apple वॉच यूनिट को संभालते रहेंगे।