Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 31, 2024, 04:50 PM (IST)
Rules changing from June 1: आज यानी 1 जून, 2024 से कई नियम बदलने वाले हैं। LPG सिलेंडर की कीमत से लेकर आधार कार्ड और ड्राविंग लाइसेंस तक, कई बदलाव होंगे। आधार कार्ड और ड्राविंग लाइसेंस के लिए भी कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। साथ ही, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नए नियमों की घोषणा की है। जून के मध्य तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराया जा सकता है। उसके बाद लोगों को अपडेट करना के लिए फीस देनी होगी। आज हम यहां कल से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में होने वाले अपडेट बताने वाले हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: आपके Aadhaar Card का कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक
भारत में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) पाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। 1 जून, 2024 से अब आपको आपके पास वाले सरकारी RTO के निजी ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों पर अपना ड्राइविंग टेस्ट देने का ऑप्शन मिलेगा। ये केंद्र अब लाइसेंस पात्रता के लिए टेस्ट का आयोजन करेंगे। DL के लिए आवेदन करने के लिए परिवहन वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं। और पढें: UIDAI लोगों के लिए लेकर आया 'Udai', चुटकियों में देगा आधार से जुड़ी समस्याओं का समाधान
इसके बाद होम पेज पर ड्राइविंग लाइसेंस पर टैप करें। फिर राज्य का चयन करें और लर्नर या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें। इसके बाद प्रक्रिया आपके सामने होंगी। दिशा-निर्देशों का पालन करें और लाइसेंस के लिए आवेदन करें। और पढें: Aadhaar Card यूजर्स सावधान, UIDAI की ये 5 बातें नहीं मानीं तो हो सकता है फ्रॉड
इसके अलावा, नाबालिगों के लिए जुर्माने में कुछ अपडेट हैं। ड्राइविंग करते पकड़े गए नाबालिगों पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और वाहन पंजीकरण कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर नाबालिग पर आरोप लगाया जाता है, तो वह 25 साल की उम्र तक लाइसेंस पाने के योग्य नहीं होगा।
अगर आप अपना पुराना या नया Aadhaar Card अपडेट नहीं करते हैं तो यह अमान्य नहीं होगा। नए आधार अपडेट उन लोगों के लिए हैं, जो अपना आधार ऑनलाइन फ्री में अपडेट करना चाहते हैं। पहले, आधार डिटेल ऑनलाइन फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 मार्च थी। हालांकि, अब इसे बढ़ाकर 14 जून कर दिया गया है।
इसका मतलब है कि 14 जून तक ऑनलाइन पोर्टल पर सभी आधार अपडेट फ्री होंगे। उसके बाद, यूजर्स को अपने विवरण अपडेट करने के लिए फीस देना होगी। हालांकि, अगर आप अपना फोन नंबर या पता आधार पर फ्री में अपडेट करना चाहते हैं, तो 14 जून से पहले कर लें। ध्यान रहे कि ऑफलाइन अपडेट के लिए 50 रुपये फील देनी होगी।