comscore

Jio इंटरनेट की दुनिया में करेगा एक और बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च होगी नई Jio Air Fiber सर्विस

Jio Air Fiber एक तरह की वायरलेस इंटरनेट सर्विस होगी। सधारण शब्दों में कहें तो इस सर्विस को लेने के लिए आपको अपने घर में किसी तरह की वायरिंग नहीं करनी पड़ेगी। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 25, 2023, 02:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio Air Fiber सर्विस को पिछले साल IMC के दौरान किया गया था पेश
  • इस सर्विस में बिना तार के मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट
  • इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है यह नई सर्विस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reliance Jio इंटरनेट की दुनिया में एक और बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। 5G लॉन्च के बाद अब जल्द ही कंपनी ‘Jio Air Fiber’ नाम की सर्विस शुरू करने वाली है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह नई सर्विस यूजर्स को हवा की तरह अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करेगी। हवा की तरह मतलब नई सर्विस के लिए कंपनी बिना वायर (केबल) के यूजर्स को इंटरनेट सर्विस देगी। कंपनी ने बताया है कि यह नई सर्विस आने वाले कुछ महीनों में पेश कर दी जाएगी। बता दें, इससे पहले जियो ने इस सर्विस को India Mobile Congress (IMC) 2022 के दौरान पेश किया था।

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, Reliance Industries Limited (RIL) के प्रेसिडेंट Kiran Thomas ने कंफर्म किया है कि Jio Air Fiber सर्विस भारत में आने वाले कुछ महीनों के अंदर लॉन्च कर दी जाएगी। इस सर्विस को साल 2023 के अंत तक सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी इस सर्विस को तब मार्केट में लेकर आने वाली है, जब भारत के हर घर तक 5G सर्विस अपनी पहुंच बना लेगा। याद दिला दें, कंपनी ने पिछले साल दशहरे के मौके पर अपनी 5G सर्विस लॉन्च की थी, जिसे अब भारत के कोने-कोने तक पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है।

इसके अलावा, जियो कंपनी की योजना है कि वह आगे आने वाले 2 से 3 सालों तक भारत के 10 करोड़ घरों तक अपनी Jio Fiber और Jio Air Fiber सर्विस का विस्तार करें। थॉमस का मानना है कि 5जी नेटवर्क के बलबूते भारत में एयर फाइबर सर्विस का होम ब्रॉडबैंड बेस भी बढ़ेगा।

वायरलेस इंटरनेट सर्विस

जियो एयर फाइबर एक तरह की वायरलेस इंटरनेट सर्विस होगी। सधारण शब्दों में कहें तो इस सर्विस को लेने के लिए आपको अपने घर में किसी तरह की वायरिंग नहीं करनी पड़ेगी। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यह सर्विस Elon Musk की Starlink सर्विस की तरह होने वाली है।

फिलहाल कंपनी ने इस नई सर्विस के कर्मशियल प्लान की जानकारी का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद जताई जा सकती है कि कंपनी इन प्लान्स का ऐलान प्रोडक्ट लॉन्च के आसपास करेगी।

IMC 2022 के दौरान पेश की थी यह सर्विस

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने Jio AirFiber सर्विस को सबसे पहले पिछले साल India Mobile Congress (IMC) के दौरान पेश किया था। उस वक्त अकाश अंबानी ने इस सर्विस को पेश करते हुए बताया था कि यह अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस यूजर्स को लाइव कॉन्टेंट, गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग व अन्य ऑनलाइन कामों में फास्ट इंटरनेट एक्सेस प्रोवाइड करेगी। यह मौजूदा ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड तरीकों से बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस होने वाला है।