Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 05, 2025, 01:19 PM (IST)
Redmi फोन स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने वाला है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी मार्केट में 9000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। कहा जा रहा है कि यह Redmi Turbo 5 Pro फोन हो सकता है। हाल ही में चीनी टिप्सटर ने फोन से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन लीक की है। लीक के मुताबिक, कंपनी मार्केट में जल्द ही 1.5K डिस्प्ले वाला फोन लाने वाली है। यह फोन MediaTek प्रोससेर से लैस होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक पोस्ट शेयर किया है। कहा जा रहा है कि इस पोस्ट के जरिए टिप्सटर ने Redmi Turbo 5 Pro के फीचर्स लीक किए हैं। टिप्स्टर के मुताबिक, रेडमी के फोन में 1.5K LTPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले में सिक्योरिटी के लिए कंपनी 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9 सीरीज चिप के साथ आ सकता है। आपको बता दें, कंपनी ने Redmi Turbo 4 Pro में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया था।
यह एक बड़ा डिस्प्ले होगा, जिसका साइज रिवील नहीं किया गया है। फोन के किनारे घुमावदार होंगे। पानी से बचाव के लिए इसमें तगड़ी रेटिंग मिल सकती है। ऑडियो के लिए फोन में कंपनी डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसके अलावा, इस फोन का हीरो फीचर इसकी बैटरी होने वाली है। टिप्स्टर की मानें, तो कंपनी इस फोन में 9000mAh दमदार बैटरी पेश करेगी, जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
आपको बता दें, Redmi Turbo 5 Pro फोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि फोन साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। फिलहाल, कंपनी ने फोन के लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह फोन साल 2026 की दूसरी तिमाही में पेश किया जा सकता हैष