
Redmi Note 13 Pro सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ फोन लॉन्च किए थे। चीन लॉन्च के बाद अब कंपनी इन स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है। फिलहाल कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इससे जुड़ी डिटेल्स सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Redmi Note 13 Pro सीरीज की कीमतें सामने आई है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी के फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ आए हैं, जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, Redmi Note 13 Pro+ फोन MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर से लैस है, जबकि प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आया था। आइए जानते हैं ग्लोबल मार्केट में फोन को किस दाम में लॉन्च किया जाएगा।
Appuals लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन को 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। प्रो मॉडल की कीमत EUR 450 (लगभग 40,776 रुपये) हो सकती है। वहीं, प्लस मॉडल की कीमत EUR 500 (लगभग 45,306 रुपये) होने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इन फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश करेगी।
जैसे कि हमने बताया कि कंपनी ने रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। चीनी वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K FHD+ पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, प्लस मॉडल MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। वहीं, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। प्लस मॉडल में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, प्रो मॉडस 5,100mAh बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language