comscore

Redmi Note 13 Pro सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें फीचर्स

Redmi Note 13 Pro सीरीज जल्द ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाली है। लॉन्च से पहले इस सीरीज की ग्लोबल कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Dec 04, 2023, 08:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi Note 13 Pro सीरीज जल्द ग्लोबल मार्केट में होगी लॉन्च
  • सीरीज में शामिल होंगे दो फोन
  • फोन की कीमतें हुई लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Note 13 Pro सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ फोन लॉन्च किए थे। चीन लॉन्च के बाद अब कंपनी इन स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है। फिलहाल कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इससे जुड़ी डिटेल्स सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Redmi Note 13 Pro सीरीज की कीमतें सामने आई है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी के फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ आए हैं, जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, Redmi Note 13 Pro+ फोन MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर से लैस है, जबकि प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आया था। आइए जानते हैं ग्लोबल मार्केट में फोन को किस दाम में लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: 200MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और 5100mAh बैटरी वाले Redmi Note 13 Pro को 1000 से कम में घर लाने का मौका, Amazon की डील

Redmi Note 13 Pro series Price leak

Appuals लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन को 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। प्रो मॉडल की कीमत EUR 450 (लगभग 40,776 रुपये) हो सकती है। वहीं, प्लस मॉडल की कीमत EUR 500 (लगभग 45,306 रुपये) होने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इन फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश करेगी। news और पढें: 12GB RAM Gaming Smartphones: 12GB RAM वाले धाकड़ गेमिंग स्मार्टफोन, कीमत 25000 से कम

Redmi Note 13 Pro series Specifications

जैसे कि हमने बताया कि कंपनी ने रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। चीनी वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K FHD+ पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, प्लस मॉडल MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा।

फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। वहीं, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। प्लस मॉडल में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, प्रो मॉडस 5,100mAh बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।