
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 09, 2023, 12:48 PM (IST)
प्रतिकात्मक तस्वीर
Redmi Note 12 सीरीज के बाद अब कंपनी इसकी सक्सेसर सीरीज लाने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक में Redmi Note 13 सीरीज से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो कंपनी इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ लेकर आएगी। टिप्सटर ने सोशल मीडिया के जरिए इस सीरीज के टॉप वेरिएंट Redmi Note 13 Pro+ के कैमरा फीचर्स की जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि इस फोन में भी Redmi Note 12 Pro+ जैसा कैमरा सेंसर दिया जाएगा। और पढें: 12GB RAM Gaming Smartphones: 12GB RAM वाले धाकड़ गेमिंग स्मार्टफोन, कीमत 25000 से कम
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर Digital Chat Station के हवाले से Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी रिवील की गई है। टिप्सटर की मानें, तो Redmi Note 13 Pro+ फोन भी Redmi Note 12 Pro+ की तरह 200MP कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है। हालांकि, नेक्सट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4X इन-सेंसर जूम के साथ दस्तक देगा। यह फीचर जूम करने पर शानदार पिक्चर क्वालिटी प्रोवाइड करेगा। और पढें: 512GB smartphones under 30000: 512GB स्टोरेज वाले तगड़े फोन, कीमत 30 हजार से कम
इसके अलावा, रेडमी के इस फोन में कर्व्ड एज डिस्प्ले मिल सकता है। अगर यह लीक सच साबित हुई तो रेडमी 13 सीरीज कर्व्ड-एज के साथ आने वाली पहली सीरीज साबित होगी। इसमें 1.5K डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होने की उम्मीद है। साथ ही में फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। और पढें: 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग वाले Redmi Note 13 Pro+ 5G पर Discount, Flipkart की डील
Redmi Note 12 Pro+ 5G फोन भारत में जनवरी में लॉन्च हुआ था। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी के इस फोन में 6.67 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमार 200MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4,980mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
कीमत की बात करें, तो Redmi Note 12 Pro+ फोन की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये है। कंपनी ने फोन को Arctic White, Iceberg Blue और Obsidian Black कलर ऑप्शन में पेश किया है।