31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi Note 13 Pro+ में मिलेगी खास टेक्नोलॉजी, बारिश में भी टच करेगा काम

Redmi Note 13 Pro+: Xiaomi कंपनी जल्द ही अपने नए Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन में खास टेक्नोलॉजी देने जा रही है। इस फोन का डिस्प्ले बारिश के पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Published By: Manisha

Published: Sep 19, 2023, 01:27 PM IST

Redmi Note 13 pro+

Story Highlights

  • Redmi Note 13 Pro+ फोन 21 सितंबर को होगा लॉन्च
  • फोन के कई फीचर्स की जानकारी आ चुकी है सामने
  • फोन में मिलेगा Rain Water Touch टेक्नोलॉजी सपोर्ट

Redmi Note 13 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह सीरीज 21 सितंबर को चीन में लॉन्च की जाएगी। कंपनी सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसमें Redmi Note 13 Pro, Redmi Note 13 Pro+ और Redmi Note 12 Yibo Edition शामिल होंगे। लॉन्च से पहले सीरीज में शामिल स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि रेडमी नोट 13 प्रो प्लस फोन OnePlus Ace 2 Pro के बाद दूसरा फोन होगा, जो कि Rain Water Touch टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इस टेक्नोलॉजी के साथ अपकमिंग फ्लैगशिप फोन का डिस्प्ले बारिश के पानी में भी काम करेगा। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपन X (Twitter) हैंडल के जरिए Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी लीक की है। टिप्सटर ने अपने पोस्ट में कुछ ऑफिशियल पोस्टर रिवील किए हैं। इन पोस्टर्स के जरिए जानकारी मिली है कि Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड होगा। इसमें Rain Water Touch टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिए बारिश के पानी में भी फोन का डिस्प्ले टच को सपोर्ट करेगा।

Redmi Note 13 Pro+ के लीक फीचर्स

आपको बता दें, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस से जुड़ी कई लीक्स ऑनलाइन सामने आ चुकी है। इन लीक्स के जरिए फोन के फीचर्स की डिटेल मिल चुकी है। लीक्स की मानें, तो रेडमी का यह फोन Redni Note 12 Pro+ की तरह 200MP कैमरा से लैस होगा, जिसमें OIS सपोर्ट दिया जाएगा।

इस कैमरा सेंसर में यूजर्स को 4X इन-जूम की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के जरिए यूजर्स जूम करके भी बिल्कुल क्लियर तस्वीरे लें सकेंगे। इसके अलावा, फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1.5K होगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।

TRENDING NOW

कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि रेडमी नोट 13 प्रो और प्रो प्लस मॉडल्स MediaTek Dimensity 7200 Ultra और Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस होंगे। प्रो मॉडल 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। वहीं, प्रो प्लस मॉडस 5120mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language