Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 09, 2024, 05:50 PM (IST)
Redmi कंपनी जल्द ही मार्केट में गेमिंग टैबलेट पेश कर सकती है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो इन दिनों कंपनी एक गेमिंग टैबलेट पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही मार्कट में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, इस टैब का नाम सामने नहीं आया है और न ही टैब से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स सामने आई है। हालांकि, टिप्सटर की मानें तो कंपनी इस टैब को Snapdragon 8 सीरीज के प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें जुलाई महीने में कंपनी ने Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G टैबलेट्स को भारत में लॉन्च किया था। वहीं, अब जल्द ही कंपनी गेमर्स को बड़ा तोहफा दे सकती है। और पढें: 7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले Redmi 15 को मात्र 727 रुपये प्रति माह देकर लाएं घर, लपक लें बंपर Deal
टिप्सटर Digital Chat Station ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए Redmi के नए टैबलेट की जानकारी दी है। पोस्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही मार्केट में एक गेमिंग टैबलेट पेश कर सकती है, जो कि कई धाकड़ फीचर्स से लैस होगा। जैसे कि हमने बताया फिलहाल इस टैब के नाम और फीचर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। और पढें: Best 200MP Camara Smartphones: 200MP कैमरा वाले तगड़े स्मार्टफोन, कीमत 30,000 रुपये से कम
टैब के फीचर्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन लीक्स में कुछ डिटेल्स रिवील हो गई हैं। लीक की मानें, तो यह टैब Qualcomm Snapdragon 8 सीरीज प्रोसेसर से लैस होगा। अटकलें लगाई जा सकती है कि यह प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 हो सकता है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि रेडमी का यह टैब LCD डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फिलहाल, यह सभी फीचर्स लीक्स में ही सामने आए हैं। संभावना है कि लॉन्च के वक्त कंपनी टैब को बिल्कुल ही अलग फीचर्स के साथ पेश करे।
Redmi Pad Pro 5G and Redmi Pad SE 4G Price in India
जुलाई महीने में कंपनी ने Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G टैब को भारत में लॉन्च किया था। प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत जहां 21,999 रुपये थी, वहीं एसई मॉडल 10,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था।
फीचर्स की बात करें, तो प्रो मॉडल में 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, वहीं एसई मॉडल 8.7 इंच डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, ये टैब Snapdragon 7s Gen 2 व MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है।