Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 09, 2024, 03:13 PM (IST)
Redmi Note 14 5G Series को भारत में लॉन्च करने के साथ रेडमी बड्स 6 (Redmi Buds 6), शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर (Xiaomi Sound Outdoor Speaker) और अल्ट्रा स्लिम पावरबैंक (Ultra Slim Power Bank) को भी लॉन्च किया गया है। सबसे पहले रेडमी बड्स 6 की बात करें, तो इसमें ऑडियो शेयर करने के साथ-साथ 10 घंटे चलने वाली बैटरी और नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है। स्पीकर में शानदार साउंड प्रोड्यूस करने वाले पावरफुल रेडिएटर मिलते हैं। वहीं, कंपनी का पावर बैंक 4900mAh बैटरी से लैस है। और पढें: Best TWS under 3000: तगड़े फीचर्स वाले बड्स, दाम 3000 से कम
Redmi Buds 6 में शानदार साउंड के लिए डुअल ड्राइवर दिए गए हैं। इस ईयरबड्स में 360 डिग्री सराउंड साउंड और नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है। इसमें हाइपर ओएस का एक्सेस भी दिया गया है, जिससे यूजर्स एक क्लिक में फोटो खींचने के साथ ऑडियो शेयर कर सकते हैं। और पढें: 12 घंटे चलने वाला धांसू Redmi स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत
नए ईयरबड्स में 3 ट्रांसपेरेंसी मोड और दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक चलती है। वहीं, 10 मिनट के चार्ज में 4 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। इस ईयरबड्स का प्राइस 2999 रुपये है, लेकिन ऑफर के तक इसे 2799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह डील 19 दिसंबर 2024 तक वैलिड है।
शाओमी के साउंड आउटडोर स्पीकर को Alive डिजाइन दिया गया है। इसमें रबर और सिलिकॉन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बेहतर ग्रिप मिलती है। पावर के लिए स्पीकर में बड़े साइज वाले पैसिव वूफर रेडिएटर लगाए गए हैं। इसमें म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए बटन दिए गए हैं।
स्पीकर में स्टीरियो और TWS पेयरिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी बैटरी 12 घंटे तक चलती है। इसका वजन 597 ग्राम है। इसे ग्राहक 13 दिसंबर, 2024 से 3999 रुपये की बजाय 3499 रुपये में खरीद सकते हैं।
शाओमी अल्ट्रा स्लिम पावर बैंक 4900mAh बैटरी के साथ आता है। इसका चार्जिंग आउटपुट 20W है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कंपनी का दावा है कि 33W के चार्जर से इस पावरबैंक को फुल चार्ज होने में 1 घंटा 32 मिनट का समय लगता है। यह 22.5W चार्जर से 1 घंटे 38 मिनट में पूरा चार्ज हो जाता है। इसे पर्स में रखा जा सकता है। इसका वजन 93 ग्राम है। इस पावरबैंक की कीमत 1,799 रुपये है।