Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 22, 2024, 05:07 PM (IST)
Redmi A4 5G स्मार्टफोन को Indian Mobile Congress 2024 के दौरान पेश कर दिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 10 हजार से कम की कीमत में पेश करने वाली है। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फोन की सटिक कीमत लीक की गई है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Redmi A3 4G स्मार्टफोन की तुलना में थोड़ा महंगा होगा। हालांकि, यह 10 हजार से कम में 5जी कनेक्टिविटी प्रोवाइड करेगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
Smartprix की लेटेस्ट रिपोर्ट में Redmi A4 5G फोन की कीमत लीक की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये की कीमत में पेश करेगी। याद दिला दें, पिछले साल कंपनी ने Redmi A3 4G फोन के 3GB और 64GB स्टोरेज वेरिएं को 7,299 रुपये की कीमत में पेश किया था। वहीं, 4GB RAM वाले मॉडल की कीमत 8,299 रुपये थी। और पढें: Redmi Note 15 Pro 5G धाकड़ फीचर्स के साथ जल्द भारत में देगा दस्तक, यहां हुआ लिस्ट
-6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले और पढें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और बड़ी बैटरी के साथ आ रहा Xiaomi का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स
-Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर
-4GB RAM व 128GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
IMC 2024 के दौरान Redmi A4 5G स्मार्टफोन को पेश किया जा चुका है। इस दौरान फोन के कई फीचर्स और डिजाइन सामने आ चुका है। यह फोन 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 4GB RAM व 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। वहीं, दूसरे सेंसर की जानकारी सामने नहीं आई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन के डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है।